अवतार 3 फायर एंड एश पर जेम्स कैमरून ने किया बड़ा खुलासा
मुंबई: जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म अवतार 3 इसी साल 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन उससे पहले ही जेम्स कैमरून ने फिल्म को लेकर बेहद दिलचस्प जानकारी साझा की है। यूके की अंपायर मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी दो पिछली फिल्मों के काम को वह दोहराना नहीं चाहते हैं। ऐसे में अपकमिंग फिल्म में उन्हें सब कुछ बिल्कुल नया देखने को मिलेगा और उन्होंने ऐसा करने के लिए साहसी विकल्प चुना है। जो कुछ देखने को मिलेगा शायद उसकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी।
अंपायर मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा कि हमारे लिए यह काम बेहद मुश्किल था, लेकिन टीम के सभी लोगों ने जुनून के तहत काम किया और हम एक मुश्किल प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने में कामयाब हुए हैं। अगर आप पिछली ही कहानी को दोहराते हैं मतलब आप पैसा बर्बाद कर रहे हैं और यह सफलता पाने के लिए पर्याप्त नहीं है। लेकिन यह जरूरी है कि आपको हर बार अपने पुराने ढर्रे को बदलने पर काम करना चाहिए। अवतार फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिलता है। दर्शक बेसब्री से अवतार 3 का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह जानकारी उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान को अस्पताल से इस डर से आज नहीं मिली छुट्टी, घर जाने पर…
कुछ समय पहले फिल्म को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि इसमें ऑस्कर विजेता अभिनेत्री मिशेल योह नजर आने वाली है हालांकि खुद कैमरून ने बाद में इस पर सफाई दी कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है वह खबर सही नहीं है। जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू के दौरान पहले यह भी बता दिया है कि अवतार 5 तक की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है, अवतार 3 फिल्म रिलीज होने से पहले ही अवतार 4 के लिए भी काम शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं फिल्म मेकर ने यह खुलासा भी किया था कि उनके पास फिल्म में काम करने के लिए नए-नए युवा कलाकार हैं। पहले और दूसरे सीज़न में अवतार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी तीसरे सीजन से भी यही उम्मीद की जा रही है।