
Vishal Bhardwaj And Farida Jalal (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
O Romeo Movie: दिग्गज निर्देशक विशाल भारद्वाज एक बार फिर अपने पसंदीदा अभिनेता शाहिद कपूर के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ अपनी स्टारकास्ट और यूनिक कहानी को लेकर चर्चा में है। फिल्म में शाहिद के अलावा तृप्ति डिमरी और अनुभवी अभिनेत्री फरीदा जलाल अहम किरदारों में नजर आएंगी। हाल ही में विशाल भारद्वाज ने फरीदा जलाल को इस खास भूमिका के लिए चुनने के पीछे की दिलचस्प वजह साझा की।
विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों में मजबूत महिला किरदारों के लिए जाने जाते हैं। ‘ओ रोमियो’ में भी उन्होंने फरीदा जलाल के जरिए एक ऐसी ही ‘शक्तिशाली’ महिला को पर्दे पर उतारा है, जो फिल्म के मुख्य हीरो पर भारी पड़ती नजर आती है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) से बातचीत में विशाल ने कहा, “मेरा मानना है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में मानसिक और भावनात्मक रूप से कहीं ज्यादा मजबूत होती हैं। पुरुषों को रोने के लिए किसी के कंधे की जरूरत होती है, लेकिन महिलाएं अकेले ही बड़े से बड़े संकट को संभाल लेती हैं।” उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए बताया कि कैसे उनकी ताई और दादी के एक इशारे पर मोहल्ले के गुंडे भाग खड़े होते थे। यही साहस वे फरीदा जलाल के किरदार में दिखाना चाहते थे।
ये भी पढ़ें- Namrata Shirodkar: बाल कलाकार बन किया डेब्यू, शादी के लिए करियर कुर्बान कर बनीं ‘महेश बाबू’ की ताकत
फिल्म की कहानी में शाहिद कपूर का किरदार एक बाहुबली या खूंखार व्यक्ति का है जिससे पूरा शहर डरता है। लेकिन विशाल ने खुलासा किया कि फिल्म में फरीदा जलाल उनकी दादी बनी हैं और वे एकमात्र ऐसी शख्स हैं जो शाहिद को पकड़कर सीधा कर सकती हैं। विशाल ने बताया कि जब उन्होंने फरीदा जी को फिल्म की भाषा और थोड़े कड़े तेवरों के बारे में बताया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के इसे स्वीकार किया और पूरे जोश के साथ इस किरदार को जीवंत कर दिया।
फिल्म में दिखाई गई हिंसा और भाषा पर होने वाले विवादों पर विशाल ने दोटूक राय रखी। उन्होंने कहा, “हम सड़कों पर गालियां सुनकर अनसुना कर देते हैं, लेकिन पर्दे पर वही चीजें देखकर आपत्ति जताते हैं। सिनेमा समाज का आईना है और यह वही दिखाता है जो हमारे बीच घटित हो रहा है।” ‘ओ रोमियो’ में शाहिद, तृप्ति और फरीदा के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।






