मुंबई: विक्रांत मैसी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। विक्रांत मैसी की फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। कुछ लोग फिल्म की कहानी से नाराज हैं। ऐसे में उनको फिल्म की वजह से धमकी भी मिली है। लेकिन इस समय वह धर्म को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने करवाचौथ के मौके पर पत्नी के पैर छूते हुए तस्वीर शेयर की थी। इसी तस्वीर पर ट्रोल्स ने बवाल काट दिया था और उनके धर्म पर सवाल उठने लगे थे। विक्रांत मैसी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है और बताया है कि हमारे घर में होली, दिवाली और ईद एक साथ मनाई जाती है। ईसाई होकर भी मेरे पापा छह बार वैष्णो देवी के मंदिर जा चुके हैं।
विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही है कि हमारे परिवार में सभी धर्म को समान इज्जत दी जाती है। मेरे पिता क्रिश्चियन है लेकिन वह छह बार माता वैष्णो देवी के मंदिर दर्शन करने के लिए जा चुके हैं। भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम को अपना लिया था लेकिन फिर भी वह हमारे साथ दिवाली और होली का त्योहार मानते हैं। उनकी मां सिख धर्म का पालन करती है वह गुरुद्वारा भी जाती है लेकिन हिंदू के सभी त्यौहार को वह भी मनाती हैं।
ये भी पढ़ें- नीलम के ऊपर गिर गए थे महेश ठाकुर, चिढ़ी हुई एक्ट्रेस को मानाने में सलमान खान ने की थी मदद
विक्रांत मैसी लगातार बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनका बॉलीवुड का सफर शुरू से लेकर अब तक बेहतरीन रहा है। उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को पसंद आती है। मिर्जापुर में उनका बबलू पंडित वाला किरदार रहा हो या फिर 12th फेल में उनका अभिनय दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। इस समय वो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है, फिल्म को लेकर रिलीज होने से पहले ही लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है, लेकिन इस पर कोई भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है। ऐसे में देखना यह होगा कि इससे फिल्म को फायदा होता है या नुकसान।