
विक्रांत मैसी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vikrant Massey Wife Sheetal Thakur birthday: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह रियल लाइफ में भी उतने ही रोमांटिक हैं जितने पर्दे पर नजर आते हैं। उनकी पत्नी शीतल ठाकुर बुधवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं, और इस मौके पर विक्रांत ने उन्हें बेहद खास अंदाज में बधाई दी।
विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों पहाड़ों में ढलते हुए सूरज को निहारते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री और सादगी फैंस का दिल जीत रही है। हालांकि, पोस्ट के साथ लिखा कि “हर पल तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं। ”
उन्होंने कहा, “तुम्हारे साथ कई और ढलते हुए सूरज देखने हैं, यात्राएं करनी हैं, हंसी-ठिठोली और स्वादिष्ट खाने के साथ मजे करने हैं। प्यार, जिंदगी और आने वाले बच्चों के साथ पलों को जीना है। आज तुम्हारे इस दुनिया में और मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। हर गुजरते दिन के साथ मैं तुम्हें और ज्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो, शीतल।”
इस नोट को पढ़कर फैंस भी भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में “Couple Goals” और “Pure Love” जैसे संदेशों की बाढ़ आ गई। शीतल ठाकुर का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था। वह एक पंजाबी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और मिस हिमाचल का खिताब भी जीता था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया और 2016 में पंजाबी फिल्म ‘बंबूकाट’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने इसके अलावा ‘अपस्टार्ट्स’, ‘बृज मोहन अमर रहे’ और ‘छप्पड़ भार के’ जैसी वेब सीरीज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- ‘पागल’ कहने पर भड़की मालती, कुकिंग ड्यूटी को लेकर ‘बिग बॉस 19’ में हंगामा, गौरव ने दिया अशनूर का साथ
विक्रांत और शीतल की पहली मुलाकात वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के सेट पर हुई थी। बातचीत दोस्ती में और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साल 2019 में सगाई की और 2022 में शादी के बंधन में बंध गए।
विक्रांत मैसी आखिरी बार शनाया कपूर के साथ फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आए थे और अब वह जल्द ही फिल्म ‘व्हाइट’ में नजर आएंगे, जिसमें वे श्री श्री रवि शंकर की भूमिका निभा रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






