
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Digital Health Initiative: नासिक स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण मैं नासिक जिले ने पूरे देश में अपना परचम लहराया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और सी-डैक द्वारा संचालित ई-संजीवनी ओपीडी’ टेलीमेडिसिन सेवा के मामले में नासिक देश में अव्वल रहा है।
दिसंबर माह में जिले के रिकॉर्ड 1,818 नागरिकों ने इस प्रणाली माध्यम से A OPD स्वस्थ भारत विशेषज्ञों से चिकित्सा परामर्श लिया है, जो देश के किसी भी जिले द्वारा दर्ज की गई सर्वाधिक संख्या है। ई-संजीवनी एक निःशुल्क, सुरक्षित और विश्वसनीय डिजिटल स्वास्थ्य सेवा है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है।
इसके जरिए नागरिक घर बैठे वीडियो या ऑडियो कॉल से डॉक्टरों से बात कर सकते हैं, जिससे यात्रा खर्च और समय की बचत होती है। अस्पतालों में ओपीडी की लाइनों में लगने वाली अनावश्यक भीड़ इस सेवा के कारण कम हुई है। दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों को होती है। अस्पतालों में ओपीडी की लाइनों में लगने वाली अनावश्यक भीड़ इस सेवा के कारण कम हुई है। दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों को भी बड़े शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय आसानी से मिल रही है।
जिले की इस बड़ी उपलब्धि के पीछे आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही है। उन्होंने घर-घर जाकर नागरिकों को न केवल जागरूक किया, बल्कि उन्हें पंजीकरण और टोकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी सिखाई।
इसी जमीनी प्रयास के कारण डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है और नासिक रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। इस सेवा की सबसे बड़ी खासियत इसका सुरक्षित डिजिटल सिस्टम है।
यह भी पढ़ें:-तपोवन के 1800 पेड़ बने भाजपा की ‘अग्निपरीक्षा’, चुनाव में अकेली पड़ी पार्टी; तपोवन बना चुनावी रणक्षेत्र
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के जरिए मरीजों का मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है। परामर्श के तुरंत बाद डॉक्टर द्वारा दिया गया पर्चा (प्रिरर्सक्रिप्शन) सीधे डाउनलोड किया जा सकता है, जो हर जगह मान्य है।






