
ब्लैक आउटफिट में छाए विजय वर्मा और फातिमा सना शेख
Vijay Varma Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड एक्टर्स विजय वर्मा और फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के रिलीज डेट नजदीक आते ही दोनों स्टार्स प्रमोशन्स में बेहद व्यस्त हैं। इसी बीच उनकी कुछ बेहद रोमांटिक और कोजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिन्हें देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं।
ये तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर फैशन डिजाइनर और फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। तस्वीरों में विजय वर्मा और फातिमा एक-दूसरे के बेहद करीब नज़र आ रहे हैं। दोनों स्टार्स ने ब्लैक आउटफिट में अपने ग्लैमरस और एलिगेंट लुक से सभी का ध्यान खींच लिया। विजय वर्मा जहां ब्लैक सूट में डैशिंग दिखे, वहीं फातिमा सना शेख ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल नज़र आईं।
इन तस्वीरों में दोनों की कमाल की केमिस्ट्री साफ नजर आती है। विजय और फातिमा एक-दूसरे की बाहों में रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी ये केमिस्ट्री फैंस को इतनी पसंद आई कि सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा कि उफ्फ ये इश्क।, वहीं दूसरे ने कहा कि दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं। कई फैंस ने यह भी कहा कि दोनों को ऑन-स्क्रीन देखने के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा।
फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की लगातार साझा हो रही रोमांटिक तस्वीरों और प्रोमोशनल कंटेंट ने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। मनीष मल्होत्रा की बतौर प्रोड्यूसर यह पहली फिल्म है, इसलिए इस प्रोजेक्ट को लेकर उनका उत्साह साफ झलकता है। फिल्म का निर्देशन विभू पुरी ने किया है, जो अपनी विजुअली अपीलिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की संगीत में लगा ग्लैमर का तड़का, वायरल हुए रोमांटिक वीडियो
फैंस को अब 28 नवंबर का इंतजार है, जब ‘गुस्ताख इश्क’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख दोनों ही अपनी एक्टिंग के लिए हर बार सराहे जाते हैं, इसलिए दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से काफी बड़ी हैं। रोमांस, ड्रामा और दिल छू लेने वाली कहानी से भरपूर इस फिल्म से दर्शकों को एक नई ताज़ा ऑन-स्क्रीन जोड़ी देखने को मिलेगी।






