
‘120 बहादुर’ की कमाई में तेजी
120 Bahadur Box Office Collection: फरहान अख्तर स्टारर वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीरे-धीरे पकड़ने लगी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और उसी दिन रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ से पिछड़ गई थी। हालांकि दूसरे दिन से फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि वीकेंड पर यह फिल्म मजबूत पकड़ बना सकती है।
स्कैनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘120 बहादुर’ ने पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के लिए यह शुरुआत औसत रही, खासतौर पर इसलिए क्योंकि इसका बजट काफी बड़ा है। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज किया गया है। शनिवार को शाम 5:20 बजे तक फिल्म ने 1.62 करोड़ रुपये जुटाए और इसके साथ इसका कुल कलेक्शन 3.87 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, यह आंकड़े अभी प्रारंभिक हैं और फाइनल बिजनेस इससे अधिक या कम हो सकता है।
फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘120 बहादुर’ का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये है। वहीं, ओपनिंग डे पर फिल्म ने विश्वभर से 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिल्म का काफी धीमा प्रदर्शन रहा और सिर्फ 35 लाख रुपये ही ओवरसीज कलेक्शन के तौर पर मिले।
‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने चीन के 3000 सैनिकों से टक्कर ली थी। फिल्म में फरहान अख्तर ने परमवीर चक्र सम्मानित मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है, जबकि कहानी सुमित अरोड़ा और राजीव मेनन ने लिखी है।
फिल्म को लेकर दर्शकों की राय मिली-जुली है। जहां सोशल मीडिया पर फिल्म की कास्टिंग, एक्शन और वीरता के चित्रण की तारीफ हो रही है। रिव्यू में कहा गया है कि फिल्म की कहानी और भी मजबूत ढंग से पेश की जा सकती थी, लेकिन अगर कोई इस ऐतिहासिक लड़ाई को जानना चाहता है तो ‘120 बहादुर’ एक बार जरूर देखी जा सकती है।






