मुंबई: मुंबई के एनसीपीए में “महिलाओं का जश्न: शशि बलीगा मेमोरियल सत्र, माई मेडली” नामक एक खास कार्यक्रम हुआ। इला अरुण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी पर बातचीत की है। इस मौके पर विद्या बालन और इला अरुण ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की है। इला अरुण ने बताया उन्हें विद्या बालन में आधुनिक मीना कुमारी नजर आती है। तो विद्या बालन ने कहा की इला अरुण का जिंदा दिल अंदाज उम्र से परे है।
इस आयोजन में इला अरुण ने बताया कि सन 1993 में आई फिल्म खलनायक के सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ के बाद उन्हें शोहरत मिल गई थी। लेकिन इला अरुण कौन है यह कोई नहीं जानता था। इला अरुण के परदे के पीछे की कहानी क्या है यह कोई नहीं जानता था। इसीलिए उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी का नाम पर्दे के पीछे रखा है ताकि इस ऑटोबायोग्राफी को पढ़कर मेरे बारे में लोग जान सके।
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह के पापा पुष्पा के हैं दीवाने, देखें अल्लू अर्जुन से मिलकर क्या हुआ हाल
विद्या बालन ने इला अरुण के बारे में बताया उन के भीतर जो बच्चा मौजूद है। वह उन्हें उम्र से परे जिंदा दिल बनाए रखने में मदद करता है। विद्या बालन ने बताया कि इला अरुण बेहद मिलनसार है और वह जल्द ही किसी से भी घुल मिल जाती हैं।
इला अरुण ने लिखा: “मैं कभी नहीं भूल सकती कि ‘परिणीता’ में विद्या को देखकर मैं कितनी प्रभावित हुई थी। वह बाकी अभिनेत्रियों से अलग थीं, जो मॉडल जैसी दिखती थीं। वह एक परिपक्व महिला थीं, जिनमें पुराने समय की अभिनेत्रियों की खूबसूरती और गरिमा थी। उन्होंने 1953 की फिल्म की मूल परिणीता, खूबसूरत मीना कुमारी की गरिमा को वापस लाया। वास्तव में, उन्होंने हिंदी सिनेमा के हर युग की नायिकाओं का प्रतिनिधित्व किया। उनके भावपूर्ण चेहरे ने बिना शब्दों के बहुत कुछ कह दिया। वह पूरी तरह से बंगाली लगती थीं। उनकी आंखें, उनके हाव-भाव, उनका शरीर भाषा, सब कुछ उनकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पर्याप्त था।”