
विद्या बालन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Vidya Balan Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका परिवार मूल रूप से केरल से ताल्लुक रखता है। वह पी.आर. बालन और सरस्वती की सबसे छोटी बेटी हैं। विद्या बचपन से ही अभिनय में रुचि रखती थीं और शबाना आजमी, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेसेस से प्रेरित थीं। इसी जुनून के चलते उन्होंने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया।
महज 16 साल की उम्र में विद्या बालन ने लोकप्रिय टीवी शो ‘हम पांच’ से अभिनय की शुरुआत की। इस शो में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। टीवी पर पहचान मिलने के बावजूद विद्या का सपना फिल्मों में काम करने का था, इसलिए उन्होंने टेलीविजन से दूरी बना ली। हालांकि, फिल्मों में उनका सफर आसान नहीं रहा।
फिल्मों में आने से पहले विद्या को काफी संघर्ष करना पड़ा। मलयालम फिल्म ‘चक्रम’ में मोहनलाल के साथ उन्हें कास्ट किया गया था, लेकिन प्रोडक्शन की समस्याओं के कारण यह फिल्म अधूरी रह गई। इसके बाद कई प्रोजेक्ट्स रुक गए और उन्हें ‘अनलकी हिरोइन’ तक कहा जाने लगा। साउथ सिनेमा में उन्हें वह सफलता नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

इसके बाद विद्या ने विज्ञापनों का रुख किया और लगभग 60 से ज्यादा एड फिल्मों में काम किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात निर्देशक प्रदीप सरकार से हुई, जिन्होंने उनके टैलेंट को पहचाना। प्रदीप सरकार की सिफारिश पर विद्या ने बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से अपने फिल्मी करियर को नई दिशा दी। यही फिल्म उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

ये भी पढ़ें- यश की टॉक्सिक में नयनतारा बनेंगी ‘गंगा’, कियारा-हुमा के बाद एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट
बंगाली सिनेमा में पहचान मिलने के बाद विद्या को बॉलीवुड में फिल्म ‘परिणीता’ का मौका मिला। इस फिल्म के लिए उन्होंने लंबे समय तक ऑडिशन दिए। शुरुआत में निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा किसी बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन विद्या के आत्मविश्वास और अभिनय ने उन्हें प्रभावित कर दिया। ‘परिणीता’ में ललिता के किरदार ने विद्या बालन को रातोंरात स्टार बना दिया।






