
लश्कर-ए-तैयबा आतंकी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistani Terrorist Facebook Live: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हुआ है। सामने आए एक वीडियो में दिखता है कि कैसे वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुद को आतंकवाद का शिकार बताता है, जबकि उसकी जमीन पर आतंकी खुलेआम सक्रिय हैं। इस वीडियो में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी लाहौर में सभा को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देता नजर आता है।
करीब तीन घंटे का यह लाइव वीडियो पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा किया गया। इस पार्टी को लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का समर्थक माना जाता है। वीडियो में सैफुल्लाह कसूरी भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषा धमकियां देता दिखता है, साथ दावा करता है कि भारत अगले पचास साल तक पाकिस्तान को चुनौती नहीं देगा।
वीडियो के दौरान एक रिक्रूट के सवाल के जवाब में सैफुल्लाह कसूरी ने हाफिज सईद के साथ हुई अपनी मुलाकात का जिक्र किया। उसने कहा कि भारत केवल खोखली धमकियां देता है और पहले भी उसे ऐसा सबक सिखाया जा चुका है कि वह किसी कार्रवाई के बारे में सोच भी नहीं सकता। इस बयान से यह साफ झलकता है कि आतंकी संगठन पाकिस्तान में किस हद तक खुले और निडर होकर काम कर रहे हैं।
सुरक्षा बलों के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने खुद को आतंकवाद का शिकार बताने की कोशिश कर रहा है। लेकिन यह वीडियो इस बात का ठोस प्रमाण है कि पाकिस्तान अब भी आतंकियों को पनाह दे रहा है और अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए होने दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Jaishanka की यूनुस से दूरी: बांग्लादेश दौरे पर भारत का कड़ा कूटनीतिक संदेश, तनाव बरकरार
वीडियो में कसूरी ने कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियां जारी रखने की बात भी कही। इसके साथ ही उसने अमृतसर, होशियारपुर और गुरदासपुर जैसे इलाकों में अशांति फैलाने की साजिश के संकेत दिए। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह वीडियो पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली भूमिका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने में अहम सबूत साबित हो सकता है।






