
दिल्ली में फैंस के प्यार से भर आईं वरुण शर्मा की आंखें
Varun Sharma Film Rahu Ketu Promotion: एक्टर वरुण शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतु’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में वरुण ने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत दिल्ली से की, जहां उन्हें फैंस का जबरदस्त प्यार और समर्थन मिला। इस दौरान एक्टर भावुक हो गए और उन्होंने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर खुलकर शेयर की।
प्रमोशन के सिलसिले में वरुण शर्मा दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने फैंस से मुलाकात की और कई इवेंट्स में हिस्सा लिया। इन सभी पलों की झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। तस्वीरों और वीडियोज में वरुण मुस्कुराते और खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने एक अलग ही कहानी बयां की। वरुण ने लिखा कि भले ही मैं सबके सामने हंसते-मुस्कुराते दिख रहा हूं, लेकिन जब मैं कार में बैठकर होटल की ओर रवाना हो रहा था, तो मेरी आंखों में आंसू थे।
वरुण ने बताया कि उन्होंने ‘राहु केतु’ के प्रमोशन की शुरुआत दिल्ली से की है और दो साल बाद इस शहर में लौटना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा। वरुण ने लिखा कि दो साल बाद मैं इनके बीच आया और ऐसा लगा जैसे मैं हमेशा यहीं रहा हूं। अपने पोस्ट में वरुण शर्मा ने एक एक्टर के संघर्ष और मानसिक दबाव पर भी खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि कई बार एक्टर का आत्मविश्वास डगमगा जाता है।
वरुण शर्मा ने कहा कि कभी-कभी मन में कई सवाल आते हैं कि क्या सब ठीक होगा? अगली फिल्म कैसी बनेगी? पिछली से बेहतर होगी या बड़ी? सफलता कब मिलेगी? वरुण ने माना कि वह खुद इन मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं। उन्होंने लिखा कि कई रातों तक उनकी नींद उड़ जाती है, वह खुद से लंबी बातें करते हैं और जिंदगी को समझने की कोशिश करते रहते हैं।
हालांकि, दिल्ली में मिले फैंस के प्यार ने उन्हें फिर से नई ऊर्जा दी। वरुण ने भावुक होकर लिखा कि आज फिर आत्मविश्वास जगा कि सब कुछ अच्छे से ठीक हो जाएगा। कभी-कभी बस थोड़ी प्रेरणा की जरूरत होती है, और आज हजारों दोस्तों ने वही किया। पोस्ट के अंत में वरुण शर्मा ने सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया और लिखा कि मैं हमेशा सभी का आभारी रहूंगा। अपनी यारी जिंदाबाद।






