Urvashi Rautela And Alia Bhatt Selfie At Cannes 2025 Actress Share Photo
कान्स 2025 में उर्वशी रौतेला और आलिया भट्ट की सेल्फी ने मचाया धमाल, फैंस ने भी लुटाया प्यार
जहां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया, तो वहीं उवर्शी रौतेला ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक्स से खूब वाहवाही लूटी। ऐसे अब इवेंट से उवर्शी ने आलिया संग एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
आलिया भट्ट और उर्वशी रतौला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार बॉलीवुड दीवा का जलवा देखने को मिला। जहां उर्वशी रौतेला हमेशा की तरह इस बार भी अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए सुर्खियों में रहीं, वहीं आलिया भट्ट ने इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया। दोनों अभिनेत्रियों का अंदाज और कॉन्फिडेंस देखने लायक था।
दरअसल, रविवार को उर्वशी रौतेला ने आलिया भट्ट के साथ एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस तस्वीर में दोनों ही अभिनेत्रियां मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। यह सेल्फी खुद आलिया ने क्लिक की है।
आलिया संग उर्वशी ने शेयर की सेल्फी सेल्फी में आलिया भट्ट ने ब्लैक एंड व्हाइट चेक आउटफिट पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने डार्क सनग्लासेस और गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए हैं। उनका लुक बेहद क्लासी और इंटरनेशनल स्टाइल को रिप्रेजेंट करता है। दूसरी तरफ उर्वशी रौतेला ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं, जो उनके ग्लैमरस लुक को और भी खास बना रहा है।
उर्वशी ने इस पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन लिखा कि “कान्स कैप्शन प्लीज… कान्स क्रशर्स की सेवा इतनी भयंकर लगती है कि रेड कार्पेट अभी भी ठीक हो रहा है।” इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “आलिया एक नॉर्मल फैन लग रही हैं उर्वशी की,” तो किसी ने कहा, “उर्वशी आलिया से ज्यादा सुंदर लग रही हैं।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “हीरोइनें बहुत होती हैं, लेकिन एक्ट्रेसेस बहुत कम। आलिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।”
दोनों का फिल्मी वर्कफ्रंट अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही शारवरी वाघ के साथ यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘एल्फा’ में नजर आएंगी। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देंगी, जिसमें विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी लीड रोल में हैं।
दूसरी तरफ, उर्वशी रौतेला हाल ही में फिल्म ‘जाट’ में आइम सॉन्ग में नजर आई थीं, जो सोशल मीडिया पर अबतक काफी ट्रेंड कर रहा है। उर्वशी इन दिनों खासतौर पर म्यूजिक वीडियोज और आइटम नंबर्स में एक्टिव नजर आ रही हैं।
Urvashi rautela and alia bhatt selfie at cannes 2025 actress share photo