
Salman Khan And Alia Bhatt (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Box Office Clash: ‘बैटल ऑफ गलवान’ से होगा ‘अल्फा’ का क्लैश? सलमान खान की फिल्म के आगे पोस्टपोन हो सकती है आलिया भट्ट-शरवरी की जासूसी थ्रिलर
बॉलीवुड में 2026 के अप्रैल में एक बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश टल सकता है। सुपरस्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग देशभक्ति फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज किया गया, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 17 अप्रैल 2026 भी घोषित कर दी गई।
इसी तारीख को आलिया भट्ट और शरवरी अभिनीत YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ भी रिलीज होने वाली थी। अब खबर आ रही है कि ‘अल्फा’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा सलमान खान की फिल्म के साथ यह टकराव नहीं चाहते हैं, जिसके चलते ‘अल्फा’ की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें- धुरंधर के ‘शरारत’ सॉन्ग में तमन्ना को क्यों किया गया रिप्लेस? क्रिस्टल डीसूजा ने तोड़ी चुप्पी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार, ‘अल्फा’ पहले 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होने के लिए तैयार थी, लेकिन सलमान खान की बड़ी फिल्म की घोषणा के बाद, मेकर्स अब टकराव से बचने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, ‘अल्फा’ के पोस्टपोन होने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि अगर ‘अल्फा’ पोस्टपोन होती है, तो यह दूसरी बार होगा। यह फिल्म पहले क्रिसमस 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विजुअल इफेक्ट्स (VFX) के काम में देरी के कारण इसे 2026 तक के लिए टाल दिया गया था।
‘अल्फा’ YRF स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म है, जो एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है। शिव रावेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी दो तेज-तर्रार एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
वहीं, सलमान खान स्टारर ‘बैटल ऑफ गलवान‘ का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी।






