
रणवीर सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Alia Bhatt Ranveer Singh Film: बॉलीवुड में साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही ‘धुरंधर’ के बाद रणवीर सिंह अब अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘प्रलय’ की तैयारी में जुटने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मार्च 2026 में ‘धुरंधर’ के दूसरे पार्ट की रिलीज के बाद रणवीर ‘प्रलय’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी फीमेल लीड को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह की इस फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट किए जाने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है, तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद यह रणवीर और आलिया की दूसरी बड़ी फिल्म होगी। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म के निर्देशक जय मेहता फीमेल लीड के लिए आलिया भट्ट को अपनी पहली पसंद मानते हैं। बताया जा रहा है कि यह किरदार सिर्फ हीरो की प्रेमिका तक सीमित नहीं होगा, बल्कि कहानी का एक मजबूत और अहम हिस्सा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में आलिया का किरदार एक टूटती हुई और संकट से जूझती दुनिया में रणवीर सिंह के किरदार के विचारों को चुनौती देता नजर आएगा।
‘प्रलय’ को निर्देशक जय मेहता बना रहे हैं, जो फिल्ममेकर हंसल मेहता के बेटे हैं। यह जय मेहता की पहली फीचर फिल्म होगी। इससे पहले वह चर्चित वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ को को-डायरेक्ट कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म एक पोस्ट-अपोकैलिप्टिक या जॉम्बी थीम पर आधारित हो सकती है, जिसमें एक ढहती हुई दुनिया में इंसानों के जिंदा रहने की कहानी दिखाई जाएगी।
फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की योजना है। ‘प्रलय’ की शूटिंग जुलाई-अगस्त 2026 के बीच शुरू होने की उम्मीद है। रणवीर सिंह की झोली में ‘धुरंधर 2’ भी है, जो मार्च 2026 में रिलीज होगी। वहीं आलिया भट्ट जल्द ही ‘लव एंड वॉर’ और ‘अल्फा’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। ऐसे में अगर ‘प्रलय’ में रणवीर और आलिया की जोड़ी फिर से बनती है, तो यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बड़ा सिनेमाई अनुभव साबित हो सकती है।






