
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Family Photo: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भले ही सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हों, लेकिन उनकी पत्नी आलिया भट्ट फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पल शेयर करना बखूबी जानती हैं। आलिया बहुत ज्यादा फैमिली पोस्ट नहीं करतीं, लेकिन जब भी वह निजी जिंदगी से जुड़ी कोई झलक दिखाती हैं, वह इंटरनेट पर छा जाती है।
दीवाली और क्रिसमस की तस्वीरों के बाद से ही फैंस आलिया की न्यू ईयर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब नए साल के चार दिन बाद एक्ट्रेस ने 2026 की पहली फोटो शेयर कर दी है, जिसमें वह पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ नजर आ रही हैं।
क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नन्ही राहा के साथ मुंबई से न्यू ईयर वेकेशन के लिए रवाना हुई थीं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि कपल छुट्टियां मनाने कहां गया है, लेकिन आलिया ने अपने वेकेशन से पहली झलक जरूर फैंस के साथ शेयर कर दी है।
4 जनवरी 2026 को शेयर की गई इस तस्वीर में आलिया, रणबीर और राहा समंदर के किनारे सनसेट के बीच मस्ती करते दिख रहे हैं। फोटो में रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा को हवा में उछालते नजर आ रहे हैं, जबकि आलिया भट्ट अपनी लाडली को देख मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। यह खूबसूरत फैमिली मोमेंट फैंस का दिल जीत रहा है।
तस्वीर के साथ आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, “और तुम ऊपर जाओगी प्यार.. हैप्पी 2026।” इस कैप्शन ने भी फैंस का ध्यान खींच लिया है। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है और लोग कपूर फैमिली पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
साल 2026 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों के करियर के लिहाज से बेहद अहम होने वाला है। दोनों पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ नजर आएंगे, जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। वहीं रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ भी इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल फ्रंट पर भी यह साल कपल के लिए बेहद खास साबित होने वाला है।






