
'इंडियन आइडल 16' के मंच पर शाहरुख खान को याद कर उर्मिला हुईं भावुक, बांटी 'चमत्कार' की यादें
Urmila Matondkar Indian Idol 16: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) हमेशा से ही अपने दौर की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक रही हैं। 90 के दशक में उनके स्टाइल और डांस ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। ऐसे में, जब वह सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 16’ के ग्रैंड प्रीमियर में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचीं, तो सेट पर 90 के दशक की यादें ताज़ा हो गईं।
शो में कंटेस्टेंट अंशिका चोंकर ने जब 1995 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला‘ का टाइटल ट्रैक ‘रंगीला रे’ गाया, तो उर्मिला मातोंडकर पुरानी यादों में खो गईं और भावुक हो गईं। अंशिका की परफॉर्मेंस के बाद, उर्मिला खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने मंच पर आकर इस आइकॉनिक गाने पर डांस भी किया, जिसने दर्शकों को 90 के दशक के जादू को फिर से जीने का मौका दिया।
कंटेस्टेंट अंशिका चोंकर की परफॉर्मेंस से खुश होकर, उर्मिला मातोंडकर ने उन्हें एक बेहद खास तोहफा दिया। उन्होंने अंशिका को एक सिक्का भेंट किया, जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उर्मिला ने खुलासा किया कि यह वही सिक्का है जो उन्हें फिल्म ‘रंगीला’ की रिलीज के वक्त मिला था।
उन्होंने इस सिक्के के पीछे की कहानी बताते हुए कहा, ”मैं अपनी पहली फिल्म देखने के लिए थिएटर में गई थी, जब मेरा गाना स्क्रीन पर आया, तो लोगों ने खुशी में पैसे फेंकने शुरू कर दिए। ये खूबसूरत सिक्का मुझे उसी समय मिला था।” यह तोहफा अंशिका के लिए एक यादगार पल बन गया।
ये भी पढ़ें- ‘रुपया से किन लेब’ में अंकुश राजा और मुस्कान की मजेदार नोकझोंक, गाना हुआ जबरदस्त वायरल
उर्मिला मातोंडकर के साथ इस प्रीमियर पर संगीत की दुनिया के दिग्गज सुखविंदर सिंह और कविता कृष्णमूर्ति भी मौजूद थे। उर्मिला ने इस दौरान शाहरुख खान के साथ 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘चमत्कार’ की यादों को भी साझा किया। इस फिल्म का गाना ‘इस प्यार से मेरी तरफ न देखो’ उस दौर में काफी लोकप्रिय हुआ था।
उर्मिला ने शाहरुख खान के साथ काम के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और सुलझे हुए इंसान भी हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख ने थिएटर से लेकर फिल्मों तक हर जगह अपने हुनर और मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। वे न केवल स्क्रीन पर अच्छे हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपने को-स्टार और टीम के प्रति सम्मानजनक रवैया रखते हैं।






