(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘रंगीला’ के रिलीज को पुरे 29 साल हो गए हैं। आमिर खान की फिल्म इंडियन सिनेमा की एक सबसे पसंदीदा क्लासिक फिल्म बनी हुई है। फिल्म में एक्टर की वर्सेटिलिटी और चार्म को हाईलाइट करती है। फिल्म में एक्टर ने मुन्ना का किरदार निभाया था। फिल्म की बेहतरीन स्टोरीटेलिंग, एक्टिंग और म्यूजिक ने रंगीला को सालों से दर्शकों का फेवरेट बना रखा है।
रंगीला में आमिर खान की एक्टिंग दिल छू लेने वाली थी। उनके मुन्ना के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। फिल्म में एक्टर का किरदार एक प्यारा और बड़े दिल वाला शख्स है। उनकी अद्भुत एक्टिंग स्किल्स सामने आती हैं और वे सच्चे इमोशंस और करिश्मे के जरिए दर्शकों से गहराई से जुड़ते हैं। इस भूमिका के बारे में एक मजेदार सच यह है कि आमिर खान ने रंगीला के लिए अपने टपोरी किरदार को निखारने के लिए मुंबई की झुग्गियों में समय बिताया था।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से पहले इन सेलेब्स के घर जन्मी हैं नन्ही परी
रंगीला में कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण दिखाया गया है। इससे रंगीला एक ऐसी फिल्म बन गई है, जो देखने में मजेदार होने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करती है। फिल्म में मिली का किरदार उर्मिला मातोंडकर ने निभाया है। उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान के बीच में हल्के-फुल्के और मजेदार पलों से इंटेंस और इमोशनल सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म की कहानी और किरदार ने दर्शकों को अपने साथ बांध के रखा ह।
रंगीला की पूरी कास्ट ने फिल्म में जबरजस्त परफॉर्मेंस की है। हालांकि, आमिर खान के किरदार मुन्ना ने फिल्म में आइकॉनिक और टाइमलेस परफॉर्मेंस दी है। मुन्ना के किरदार में चार्म, ह्यूमर और गहराई दिखाई गई हैं। एक्टर के टेलेंट ने उनकी एक्टिंग को यादगार बना दिया है। रंगीला की कहानी रिलीज़ होने के कई साल बाद भी दिलचस्प है। रंगीला का कभी ना भूलने वाला साउंडट्रैक को दिग्गज सिंगर एआर रहमान ने गाया है।
ये भी पढ़ें- अंबानी के गणपति दर्शन में लगा सितारों का जमावड़ा, रेड ड्रेस में स्त्री ने लूटी महफिल