मुंबई: उर्फी जावेद अपने अतरंगी पहनावे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपने स्टंट वाले वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टंट कर रही हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह खतरों के खिलाड़ी का ऑडिशन दे रही हैं। हालांकि यह सब बात मजाक है और वह जो स्टंट कर रही है वह भी असली नहीं है बल्कि एडिट किया हुआ वीडियो है। अब फैंस ने सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के वीडियो पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी जावेद ऊंची इमारत की खिड़की से बाहर की ओर लटकी हुई दिखाई दे रही हैं और नीचे सड़क हैं। उर्फी जावेद वीडियो में बेहद ऊंचाई पर खड़ी दिख रही हैं और अचानक से उनका हाथ छुटने लगता है और तभी पोल खुलती है कि यह वीडियो असली नहीं है बल्कि एडिट किया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी उर्फी जावेद की चोरी को लोगों ने पकड़ लिया है और सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह ग्रीन स्क्रीन वीडियो का कमाल है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह का ऑडिशन देखकर रोहित शेट्टी भी अपना सिर पीटने लगेंगे। तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि उर्फी जावेद तो खुद अपने आप में खतरा है, उसे खतरों के खिलाड़ी में जाने की क्या जरूरत है।
ये भी पढ़ें- मैं तो सीना ठोक के उठाऊंगा नेपोटिज्म का फायदा, रायसा पांडे के वायरल रेज्युमे…
उर्फी जावेद की अगर बात करें तो वह पहले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर थी। वह तरह-तरह के कपड़े बनाती थी और उसे पहनकर खुद ही पपराजी के सामने पहुंच जाती थी। बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में वह कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी और उसी के बाद उनके अतरंगी कपड़ों का सिलसिला शुरू हुआ धीरे-धीरे डिज़ाइनर उनके अतरंगी स्टाइल पसंद आने लगी। ऐसे में उर्फी जावेद फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई हैं। हाल ही में उनकी एक सीरीज रिलीज हुई है जो अमेजॉन के प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई है। इसे लोगों ने काफी पसंद किया है फॉलो कर लो यार नाम की इस सीरीज में उर्फी जावेद की पर्सनल लाइफ दिखाई गई है।