मुंबई: रायसा पांडे, अनन्या पांडे की बहन हैं। रायसा पांडे इस समय नेपोटिज्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल रायसा पांडे का रेज्युमे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका लिंक्डइन प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है। जिससे पता चल रहा है कि वह अमेरिका की NYU टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं। एक्सपीरियंस के तौर पर उन्होंने बताया है कि वह बॉलीवुड के कई बड़े प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप कर चुकी है। इसी पर नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई, तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स रायसा पांडे के सपोर्ट में उतर आए और यह कहने लगे कि अगर हमें भी मौका मिलेगा तो हम भी नेपोटिज्म का फायदा जरूर उठाएंगे।
तस्वीर में आप देख सकते हैं रायसा पांडे की लिंक्डइन अकाउंट का स्क्रीनशॉट लिया गया है। जिसमें लिखा है कि वह अमेरिका के NYU टिश स्कूल आफ आर्ट्स की छात्रा हैं। जहां वह फिल्म मेकिंग का कोर्स पूरा कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्सपीरियंस में बताया है कि वह 4 महीने की इंटर्नशिप शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने एक महीने की इंटर्नशिप जोया अख्तर के प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी में किया है। वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल इंटरटेनमेंट में वह एक महीने का इंटर्नशिप कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- पहले पति और अब पिता का भी छूट गया साथ, सामंथा रुथ प्रभु के पिता का हुआ निधन
रायसा के लिंक्डइन अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट देखने के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई। जिस पोस्ट में यह स्क्रीनशॉट साझा किया गया है, कैप्शन में लिखा है, पुराना नेपोटिज्म। वहीं कमेंट में एक यूजर ने लिखा है कि कुछ भी न करने से बेहतर है कि वह कुछ तो कर रही हैं। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि अगर नेपोटिज्म का फायदा मुझे मिलता है तो मैं भी नेपोटिज्म का फायदा जरूर उठाऊंगा इसमें हर्ज ही क्या है। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि मैं तो नेपोटिज्म का फायदा 24/7 उठाऊंगा अगर मुझे ऐसा मौका मिलता है तो, यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर रायसा पांडे के रिज्यूम के स्क्रीनशॉट जारी होने के बाद से नेपोटिज्म की बहस तो छिड़ी पर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की तो कुछ लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।