
अपकमिंग टीवी शोज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
2026 Upcoming TV Shows: नया साल 2026 टीवी इंडस्ट्री के लिए जबरदस्त होने वाला है। इस साल छोटे पर्दे पर कई नए फिक्शन और रिएलिटी शोज दस्तक देने जा रहे हैं, जिनके प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुके हैं। इन शोज की एंट्री से मौजूदा टॉप शोज, खासकर ‘अनुपमा’, की टीआरपी पर बड़ा असर पड़ सकता है।
स्टार प्लस पर जल्द ही नया सीरियल ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ लॉन्च होने वाला है। इस शो में नील भट्ट और शांभवी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। कहानी एक स्पाई कपल के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो दर्शकों को सस्पेंस और रोमांस का अनोखा कॉम्बिनेशन देने वाली है।
इसी चैनल पर एक और नया शो ‘तोड़कर दिल मेरा’ भी शुरू होने जा रहा है। इस सीरियल में आशीष राघव और अरुणिमा चक्रवर्ती लीड रोल निभाते दिखाई देंगे। शो की कहानी इमोशन्स और रिश्तों की उलझनों पर आधारित होगी।
कलर्स टीवी पर भी नए साल में कई बड़े शो लाइनअप में हैं। इनमें से एक है ‘मौनरागम’, जिसमें शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा अहम किरदारों में नजर आएंगे। इसके अलावा शक्ति आनंद के लीड रोल वाला शो ‘महादेव एंड सन्स’ भी कलर्स पर दस्तक देगा।
रिएलिटी शोज की बात करें तो रोहित शेट्टी एक बार फिर ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के साथ वापसी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं बिग बॉस के बाद कलर्स पर एक नया रिएलिटी शो ‘द फिफ्टी’ आने वाला है, जिसमें 50 कंटेस्टेंट्स को एक साथ घर में रहकर सर्वाइव करना होगा।
जी टीवी पर भी नए फिक्शन शोज की तैयारी जोरों पर है। इनमें ‘लक्ष्मी निवास’ शामिल है, जिसमें गश्मीर महाजनी और अक्षिता मुदगल मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं अबरार काजी और प्रियांशी यादव के शो ‘पवित्र रिश्ता’ को लेकर नाम की वजह से पहले ही विवाद खड़ा हो चुका है, जिस पर एकता कपूर ने आपत्ति जताई है।
ये भी पढ़ें- पटौदी पैलेस में सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग मनाया न्यू ईयर, परिवार संग बिताए खास पल
सोनी टीवी पर कुकिंग रिएलिटी शो ‘मास्टरशेफ’ अपने पुराने अंदाज में लौट रहा है। इसके अलावा अक्षय कुमार लंबे वक्त बाद टीवी पर वापसी करते हुए ‘व्हील ऑफ फॉर्चून’ को होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं सोनी सब पर इकबाल खान का शो ‘हुई गुम यादें: एक डॉक्टर दो जिंदगियां’ आ रहा है, जिससे वह काफी समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। कुल मिलाकर, 2026 टीवी दर्शकों के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है।






