पंचायत बनी बेस्ट वेब सीरीज, गुल्लक S4 को मिला ये अवॉर्ड
मुंबई: TVF बिना किसी शक भारत के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है, जो लगातार आम लोगों से जुड़ा हुआ कंटेंट पेश करता रहा है। इसके शोज ने जहां दर्शकों के दिलों को छुआ है, वहीं कुछ शानदार कहानियां और टैलेंट भी सामने लाए हैं, जो वाकई दिल जीतने वाले रहे हैं। हाल ही में हुए टैलेंटट्रैक अवॉर्ड में TVF ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की और कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
टीम ने सोशल मीडिया पर सभी विनर्स को बधाई भी दी है। पंचायत सीजन 3 ने टैलेंटट्रैक अवॉर्ड में बेस्ट वेब सीरीज (कॉमेडी) का अवॉर्ड जीतकर TVF ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि पंचायत सीजन 3 टीम को टैलेंटट्रैक अवॉर्ड में बेस्ट वेब सीरीज (कॉमेडी) का पुरस्कार जीतने पर ढेरों बधाइयां। हमारे दर्शकों को बहुत प्यार, आपका समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है! इस शानदार कास्ट और क्रिएटर्स को सलाम जिन्होंने इस शो को जिंदा किया।
Huge congratulations to the Panchayat Season 3 team for winning Best Web Series (Comedy) at the Talentrack Awards! 🏆👏
Big love to the audience, your support makes it all worth it!
Kudos to the amazing cast and creators for bringing this gem to life!
And a big thanks to… pic.twitter.com/VZ7Mtg1L5r
— The Viral Fever (@TheViralFever) May 29, 2025
टैलेंटट्रैक अवॉर्ड्स में गुल्लक सीजन 4 के डायरेक्टर श्रेयांश पांडे ने बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) का अवॉर्ड जीता। TVF ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि टैलेंटट्रैक अवॉर्ड्स में गुल्लक सीजन 4 के लिए बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) का अवॉर्ड जीतने पर श्रेयांश पांडे को बहुत-बहुत बधाई। हमारे प्यारे दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका प्यार ही सब कुछ है। गुल्लक को इतना खास बनाने वाले कलाकारों और क्रिएटर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद।
टैलेंटट्रैक अवॉर्ड्स में पंचायत सीजन 3 के लिए दीपक मिश्रा ने बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) का अवार्ड जीता। इस पर TVF ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि टेलेंटट्रैक अवॉर्ड्स में पंचायत सीजन 3 के लिए बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) का अवार्ड जीतने पर दीपक मिश्रा को बहुत-बहुत बधाई। हमारे बेहतरीन दर्शकों का शुक्रिया, आपका प्यार और समर्थन इसे सार्थक बनाता है। पंचायत में जाना और ईमानदारी लाने के लिए कमाल के कास्ट और क्रिएटर का आभारी हूं।
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने ऑल व्हाइट लुक में लूटी महफिल
दिव्या कुमार ने कोटा फैक्ट्री सीजन 3 से उड़ जाएगा हंस अकेला के लिए बेस्ट सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जीता। TVF ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि दिव्य कुमार को कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के गाने उड़ जाएगा हंस अकेला के लिए बेस्ट सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। उन सभी श्रोताओं का धन्यवाद जिन्होंने इस गाने में जान डाली, आपका प्यार ही संगीत को जिंदा रखता है। कोटा फैक्ट्री की टीम का भी शुक्रिया, जिन्होंने ऐसी कहानी बनाई जो इन गानों को उनकी असली पहचान देती है।