मलाइका अरोड़ा ने ऑल व्हाइट लुक में लूटी महफिल
मुंबई: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने शानदार फैशन और ग्रेस से लाइमलाइट में आ गईं। 51 की उम्र में भी मलाइका का स्टाइल और चार्म देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है कि वे एक 22 साल के बेटे की मां हैं। बीती रात मलाइका को अपने बेटे अरहान और बहन अमृता अरोड़ा के साथ मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया।
मलाइका ने इस मौके के लिए ऑल व्हाइट लुक चुना। व्हाइट क्रॉप टॉप, व्हाइट ट्राउजर, व्हाइट स्नीकर्स और मैचिंग हैंडबैग के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया। ग्लॉसी मेकअप, टाइट बन और स्टाइलिश लुक के साथ मलाइका ने पैपराजी को हाथ हिलाकर ग्रीट भी किया। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अमृता अरोड़ा ने इस फैमिली नाइट के लिए बेज कलर की आउटफिट और ब्राउन बैग के साथ सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक कैरी किया। वहीं, अरहान खान ग्रे टीशर्ट और ब्लू डेनिम में कैज़ुअल और हैंडसम लग रहे थे। अमृता और अरहान ने पैप्स के लिए मुस्कुराते हुए तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। मलाइका की इस डिनर आउटिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, जब बात हो स्टाइल, आत्मविश्वास और ग्रेस की।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने की पीरियड्स पर खुलकर बात, बोलीं- मासिक धर्म कोई समस्या नहीं, बल्कि…
सोशल मीडिया पर यूज़र्स उनके लुक की तारीफों में जुटे हैं। कोई उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी कह रहा है, तो कोई बॉलीवुड की स्टाइल आइकन बता रहा है। मलाइका अरोड़ा अपने योगा, फिटनेस रूटीन और फैशन सेंस के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं और उनका यह लेटेस्ट अपीयरेंस एक बार फिर फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहा है।