Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं। इन 12 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार बम्पर कमाई की है साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है। हालांकि, 12वें दिन यानी फिल्म रिलीज के दूसरे मंगलवार को फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी होती नजर आई है।
फिल्म ने बीते मंगलवार को अब तक के दिनों में सबसे कम कमाई की है। फिल्म ने जहां रिलीज के दूसरे सोमवार को 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ‘गदर 2’ ने 12वें दिन 11.50 करोड़ रुपये का ही बॉक्स ऑफिस बिजनेस कर पाई। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 400.10 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और सिमरन कौर भी अपने अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के सक्सेस को लेकर मेकर्स और स्टार कास्ट मिलकर जश्न मना रहे हैं। फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। 22 साल बाद फिल्म की कहानी बड़े पर्दे पर आगे बढ़ती नजर आई है।