सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र (फोटो- सोशल मीडिया)
Dharmendra got Emotional: बॉलीवुड के मशहूर देओल परिवार एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। निर्देशक अनिल शर्मा ने कन्फर्म किया है कि उनकी सुपरहिट फिल्म अपने का सीक्वल ‘अपने 2’ जल्द ही फ्लोर पर जाने वाला है। इस फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र एक साथ दिखाई देंगे। एक मीडिया चैनल से बातचीत में फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने कहा कि अपने 2 की स्क्रिप्ट अब पूरी तरह तैयार है।
अनिल शर्मा ने बताया कि वह कई कहानियों पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए उनकी तैयारी सबसे आगे है। अनिल शर्मा ने कहा कि अपने 2 निश्चित तौर पर आ रही है। स्क्रिप्ट रेडी है और देओल परिवार इसे लेकर उतना ही उत्साहित है, जितना मैं हूं। अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने धर्मेंद्र को इस फिल्म की कहानी सुनाई, तो वो बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
अनिल शर्मा ने कहा कि धरम जी को स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि वे रो पड़े। इसके बाद जब बॉबी देओल ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने मुझे गले लगाकर अपना आभार जताया। निर्देशक के मुताबिक, जब सनी देओल को पता चला कि धर्मेंद्र और बॉबी देओल पहले ही इस फिल्म के लिए राज़ी हो चुके हैं, तो उन्होंने भी बिना किसी देरी के हां कर दी। अनिल शर्मा का कहना है कि उनके और देओल परिवार के बीच बेहद गहरा रिश्ता है।
वे बोले कि हम ऑफ-स्क्रीन भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। हमारे बीच इतना विश्वास और प्यार है कि हम अपने दिल की बातें हमेशा साझा कर सकते हैं। अनिल शर्मा और देओल परिवार का रिश्ता बहुत पुराना है। 1987 में आई फिल्म हुकूमत से लेकर हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर गदर 2 तक, अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र और सनी देओल संग कई हिट फिल्में दी हैं।
अब दर्शकों को उम्मीद है कि अपने 2 भी उसी जादू को दोहराएगी, जिसने पहली फिल्म को यादगार बनाया था। 2007 में रिलीज हुई अपने में देओल परिवार की भावनात्मक और शक्तिशाली परफॉर्मेंस ने दर्शकों को बांध लिया था। अब लगभग डेढ़ दशक बाद, जब अपने 2 पर्दे पर आएगी, तो दर्शक एक बार फिर देओल्स के दमदार एक्शन और दिल छू लेने वाली कहानी देखने के लिए बेताब होंगे।