ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की सीरीज 'द रॉयल्स' हुई रिलीज
The Royals Review: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की सीरीज ‘द रॉयल्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में कलाकारों की भरमार है। लेकिन कहानी के मामले में और एक्टिंग के मामले में यह सीरीज आपको निराश कर सकती है। ‘फोन भूत’, ‘पीपा’ और हॉलीवुड के प्रोजेक्ट ‘परफेक्ट कपल’ के बाद ईशान द रॉयल सीरीज में नजर आ रहे हैं। वहीं भूमि पेडनेकर की अगर बात करें तो वह इसी साल रिलीज हुई मेरे हसबैंड की बीवी फिल्म के बाद अब ओटीटी की वेब सीरीज में एक्टिंग करते दिखाई दी हैं। दोनों ने ही सीरीज में औसत दर्जे की एक्टिंग की है और सीरीज में जबरदस्ती इंटीमेट डाले गए हैं ऐसा लग रहा है। अगर आप वेब सीरीज में रोमांटिक सीन देखने के शौकीन है तो यह वेब सीरीज आपके लिए है।
वेब सीरीज द रॉयल्स की कहानी राजस्थान के मोरपुर से शुरू होती है जहां मोरपुर के महाराज योगीनाथ सिंह (मिलिंद सोमन) की अकस्मात मृत्यु के बाद मोरपुर और मोती बाग महल की जिम्मेदारी महाराज के बड़े बेटे अविराज सिंह (ईशान खट्टर) को मिलती है अविराज की मां महारानी पदमा (साक्षी तंवर) और मांझी साहब (जीनत अमान) को पता चलता है कि मोरपुर और मोती बाग महल पर काफी कर्ज है। इसी दौरान मुंबई की सोफिया शेखर (भूमि पेडनेकर) अपने नए स्टार्टअप को शुरू करती है, जिसके जरिए वह रॉयल परिवार और आम लोगों को करीब लाना चाहती है।
सीरीज की कहानी बिलकुल सामान्य है, जिसे एक्टिंग के दम पर और मजेदार बनाया जा सकता था, लेकिन ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर ने औसत दर्जे की एक्टिंग की है। इसके अलावा बाकी के कलाकारों की एक्टिंग भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी इस पर शंका बनी हुई है। कुल मिलाकर सीरीज को लेकर यह कहा जा सकता है कि इसमें ओवर एक्टिंग देखने को मिल रही है। सीरीज के आठ एपिसोड है और लगभग सभी एपिसोड 45 मिनट के हैं।
अधिकतर रिव्यूज में वेब सीरीज को लेकर लिखा गया है कि सीरीज का नाम तो रॉयल है लेकिन यह बिल्कुल भी रॉयल नहीं लगती, इसके आठ एपिसोड झेलना दर्शकों के लिए आसान काम नहीं होगा। वेब सीरीज में जबरदस्ती के किसिंग सीन और इंटिमेट सीन रखे गए हैं। एलजीबीटीक्यू एंगल को भी जबरदस्ती इसमें जोड़ा गया है। ओवर एक्टिंग दर्शकों को परेशान कर सकती है। वक्त नहीं बीत रहा है तो टाइमपास के लिए ये सीरीज देखी जा सकती है।