
Raja Saab Collection (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन उनकी हालिया रिलीज ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म से मेकर्स और दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। प्रभास को पहली बार इस तरह के कॉमेडी और हॉरर जॉनर में देखना फैंस के लिए एक नया अनुभव था, लेकिन कमजोर पटकथा और धीमी रफ्तार के कारण यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।
फिल्म को पहले दिन तो बंपर ओपनिंग मिली, लेकिन शनिवार और रविवार बीतते ही इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई। 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म अब फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी है। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Japan Release: टोक्यो में अल्लू अर्जुन की गजब की दीवानगी, ‘पुष्पा कुनरिन’ के लिए उमड़े जापानी फैंस
‘द राजा साब‘ के आठवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार (दूसरे हफ्ते की शुरुआत) को शाम 6 बजे तक फिल्म ने केवल 1.69 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 131.94 करोड़ रुपये तक पहुँच पाया है। हालांकि, रात तक के शो और अंतिम आंकड़ों के साथ इस नंबर में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ट्रेंड को देखते हुए सुधार की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
फिल्म के सफर पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत धमाकेदार रही थी, लेकिन उसके बाद कलेक्शन का ग्राफ किसी ढलान की तरह नीचे आया है।
शुरुआती तीन दिनों के बाद फिल्म का सिंगल डिजिट (10 करोड़ से कम) में सिमटना यह साफ संकेत दे रहा है कि दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया है। यह फिल्म प्रभास के करियर में फ्लॉप फिल्म साबित होगी।
निर्देशक मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए अपना लागत मूल्य (Cost) निकालना भी अब एक बड़ी चुनौती बन गया है। फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त, निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। स्टार पावर और बड़े विजुअल इफेक्ट्स के बावजूद, फिल्म की कहानी में वो दम नजर नहीं आया जो ‘बाहुबली’ स्टार को बॉक्स ऑफिस पर जीत दिला सके।






