विनीत कुमार सिंह के शानदार अभिनय से भरपूर है राजनीतिक ड्रामा मैच फिक्सिंग-मूवी
कहानी: साल 2024 में हमने ‘आर्टिकल 370’, ‘बस्तर ए नक्सल स्टोरी’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्में देखी। अब इस वर्ष की शुरुआत कुछ ऐसे ही जॉनर में बनी फिल्म ‘मैच फिक्सिंग– द नेशन एट स्टेक’ से होने जा रही है। फिल्म का टाइटल सुनने में ये किसी क्रिकेट मैच की कहानी मालूम होती है लेकिन असल में ये फिल्म मालेगांव ब्लास्ट, कर्नल पुरोहित, अभिनव भारत, साध्वी प्रज्ञा और मुंबई हमले के मामलों से जुड़ी हुई है। यह फिल्म कर्नल कन्वर खताना की किताब ‘द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर’ से इंस्पायर्ड है, जो 2004 से 2008 तक भारत में हुए आतंकवादी हमलों और 26/11 के मुंबई हमलों के संदर्भ में गहरी सच्चाईयों को उजागर करती है।
फिल्म का मुख्य किरदार कर्नल अविनाश पटवर्धन (विनीत कुमार सिंह) एक अंडरकवर आर्मी ऑफिसर है, जो एक बड़े राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश करने के लिए काम करता है। फिल्म का मुख्य विषय ‘सैफरन टेरर’ के बनाए गए झूठे सिद्धांत को उजागर करना है, जहां हिंदू को आतंकवादी हमलों का दोषी ठहराया जाता है, ताकि राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। यह फिल्म राजनीति, आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के जटिल ताने-बाने को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें- रामचरण की गेम चेंजर कुछ ही घंटे में हुई पायरेसी का शिकार, Game Changer Free HD Download हो रहा है ट्रेंड
अभिनय: इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह ने कर्नल अविनाश पटवर्धन के किरदार में बेहद प्रभावशाली अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपनी भूमिका को के साथ पूरे तरह से न्याय किया है। वहीं अनुजा साठे ने कर्नल की पत्नी के किरदार में हमें इम्प्रेस किया है। मनोज जोशी, किशोर कदम और राज अर्जुन जैसे वरिष्ठ अभिनेता भी अपनी भूमिकाओं में बारीकी से ढले हुए नजर आए।
म्यूजिक: फिल्म का संगीत रीमी धार द्वारा कंपोज किया गया है जो इस कहानी को और भी दिलचस्प बनाता है। दलेर मेहंदी ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग को गाया जोकि जज्बात से भरपूर है। वहीं फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी सराहनीय है।
फाइनल टेक: फिल्म के निर्देशक केदार गायकवाड़ ने बेहद प्रभावशाली तरीके से फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में जिस तरह से वो कुछ तथ्यों को पेश करते हैं, ये उनके बेबाक स्टोरी टेलिंग को दर्शाती है। इसी के साथ विनीत कुमार सिंह मानों इस फिल्म को अपने कंधे पर संभाले हुए हैं और इसकी जान हैं। फिल्म में जिस तरह के पॉलिटिकल संवाद हैं ये आपको सोचने पर मजबूर करते हैं। अगर आप पॉलिटिकल ड्रामा और इतिहास से जुड़ी कहानियां पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है।