
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Child Safety Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और गुस्से में भी नजर आ रहे हैं। आमतौर पर इंटरनेट पर कई मजेदार और मनोरंजक वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो चिंता बढ़ाने वाला है। वायरल क्लिप में एक छोटा बच्चा सड़क पर बाइक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चे की उम्र देखकर साफ समझा जा सकता है कि वह न तो कानूनी रूप से बाइक चलाने के लायक है और न ही शारीरिक रूप से इतनी बड़ी गाड़ी संभाल सकता है।
इसके बावजूद वह बिना किसी डर के सड़क पर चलती गाड़ियों के बीच बाइक दौड़ाता नजर आता है, जो उसके लिए और दूसरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता था। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर बच्चे को बाइक चलाने की इजाजत किसने दी।
शादी नहीं, ऐसी औलाद से डर लगता है..! pic.twitter.com/ThN9RPwoKX — Aas Mohd Saifi (@yuva_aas) December 11, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पहले बड़ी मुश्किल से बाइक को सड़क तक लाता है। कुछ देर की कोशिश के बाद वह बाइक स्टार्ट करने में सफल हो जाता है और फिर उसे चलाने लगता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे के पैर ठीक से जमीन तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, फिर भी वह संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए आगे बढ़ता रहता है।
सड़क पर अन्य वाहन भी चल रहे होते हैं और किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो देखकर यह साफ लगता है कि बच्चे को ट्रैफिक नियमों और सड़क की गंभीरता का कोई अंदाजा नहीं है। यह लापरवाही न सिर्फ बच्चे की जान के लिए खतरा है, बल्कि सड़क पर मौजूद दूसरे लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है।
ये खबर भी पढ़ें : 15 हजार फीट पर मौत के मुंह से लौटा स्काईडाइवर, हवा में प्लेन से लटका तो थम गईं लोगों की सांसें
यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर @yuva_aas नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कुछ ही समय में इसे हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने इस घटना को बेहद खतरनाक बताते हुए माता-पिता की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं।
यूजर्स का कहना है कि बच्चों को इतनी कम उम्र में बाइक या कार चलाने देना बहुत बड़ी गलती है। कुछ लोगों ने मांग की कि ऐसे मामलों में माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों का मानना है कि ऐसे वीडियो सिर्फ वायरल होने के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी हैं, ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक हादसों से बचा जा सके।






