
जून में रिलीज होगी मनोज वाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3', आईपीएल के बाद होगी प्रीमियर
The Family Man 3 Release Date: मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वेब सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन कब रिलीज होगा यह जानने के लिए दर्शन उत्सुक हैं। सीरीज के मेकर्स की तरफ से अब तक ‘द फैमिली मैन 3’ के रिलीजिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘द फैमिली मैन 3’ आईपीएल 2025 के फाइनल मैच के बाद प्रसारित की जा सकती है। आइए जानते है इसके कब तक इसके रिलीज होने की संभावना है।
4 साल पहले ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ प्रीमियर हुआ था, उसके बाद से फैंस सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। जून में द फैमिली मैन 3 रिलीज हो सकती है। मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन वेब सीरीज उन चुनिंदा वेब सीरीजों में शामिल है जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसके दोनों सीजन भी सुपरहिट साबित हुए थे। द फैमिली मैन 3 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है और वह बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट में द फैमिली मैन 3 के रिलीजिंग डेट के बारे में जानकारी दी गई है और बताया गया है कि आईपीएल 2025 के फाइनल मैच के बाद रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान का ‘जोहरा जबीं’ कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक, रिलीज से पहले दिखा सिकंदर का जलवा
आईपीएल 2025 के मैच 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जबकि 25 मई 2025 को इसका फाइनल खेला जाएगा। मतलब साफ है कि उसके ठीक बाद यानी मई महीने के आखिर में या फिर जून की शुरुआत में द फैमिली मैन 3 को रिलीज किया जा सकता है। खबर के मुताबिक इस बार श्रीकांत तिवारी के साथ हाथीराम चौधरी भी नजर आएंगे, जी हां दोस्तों, पाताल लोक के हाथीराम चौधरी जिसका किरदार जयदीप अहलावत ने निभाया है, यही कारण है कि द फैमिली मैन 3 की नई कहानी को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किसी और किरदार में नजर आते हैं या फिर वह हाथीराम चौधरी बनकर ही फैमिली में 3 का हिस्सा बनते हैं।






