
एडवांस बुकिंग से पहले 'तेरे इश्क में' कास्ट फीस लीक: धनुष को सबसे ज्यादा 15 करोड़ रुपये
Tere Ishk Mein Cast Fees: साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी आगामी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह इंटेंस लव स्टोरी 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर में धनुष और कृति सेनन के बीच प्यार और जुनून की कहानी देखने को मिली है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म के मुख्य कलाकारों, खासकर धनुष को, इसके लिए तगड़ी फीस दी गई है।
फिल्म की रिलीज से पहले, स्टार कास्ट की फीस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें धनुष को सबसे ज्यादा फीस मिलने का दावा किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के लिए मुख्य अभिनेता धनुष को लगभग 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी गई है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को इस फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की फीस मिली है।
ये भी पढ़ें- Naagin 7: महाकुंभ से जुड़ी है कहानी, प्रियंका चाहर के अलावा और कौन-कौन हैं, लीक हुई स्टार कास्ट
इन आंकड़ों के साथ, धनुष पूरी स्टार कास्ट में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेता बन गए हैं। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि इन आंकड़ों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ‘तेरे इश्क में’ एक गहन प्रेम कहानी है, जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, जिन्होंने पहले भी धनुष के साथ सफल फिल्में दी हैं।
धनुष और कृति सेनन की यह फिल्म 28 नवंबर को दो भाषाओं—हिंदी और तमिल—में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग तीन दिन पहले ही शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलीज से पहले ही इसने अच्छी कमाई कर ली है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि ‘तेरे इश्क में’ ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करेगी और बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस धनुष और कृति सेनन की इस जुनून भरी प्रेम कहानी को कितना पसंद करते हैं।






