पाखी हेगड़े, तेज प्रताप यादव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tej Pratap Yadav Video Viral: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री पाखी हेगड़े को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने शोज के फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक टीवी शो में नजर आईं, जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर तेज प्रताप ने पाखी को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री बताया, जिससे पाखी और उनके फैंस दोनों बेहद खुश हुए।
पाखी ने इस खास पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से साझा किया। वीडियो में दिखा कि होस्ट ने तेज प्रताप से उनकी फेवरेट अभिनेत्री के बारे में पूछा, तो उन्होंने बिना हिचकिचाहट कहा, “भोजपुरी में तो पाखी जी हमारी फेवरेट हैं।”
दरअसल, इस बयान ने पाखी के लिए गर्व का क्षण पैदा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में तेज प्रताप का धन्यवाद करते हुए लिखा, “थैंक यू सो मच तेज प्रताप यादव जी, इतने आदर और सम्मान के लिए। आपकी सादगी और देसी अंदाज में आपके पिता, लालू प्रसाद यादव की झलक दिखती है।”
पाखी ने आगे बताया कि उनके लिए यह कोई नया अनुभव नहीं है। इससे पहले उनके लिए लालू प्रसाद यादव ने भी टीवी चैनल महुआ के कार्यक्रम ‘सुरसंग्राम’ में तारीफ की थी। पाखी ने कहा कि ऐसे प्रोत्साहन से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और यह उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।
फैंस के लिए यह शो और भी खास हो गया जब पाखी और तेज प्रताप की देसी अंदाज में कॉमेडी देखने को मिली। पाखी ने अपने फैंस से अनुरोध किया कि वह इस एपिसोड को देखें और कमेंट्स में अपनी राय साझा करें। यह एपिसोड ‘जेपी यादव ऑफिशियल’ यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- आखिर कौन बनेगा ‘सिंगल सलमा’ का बालम? पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन थिएटर में मचेगा धमाल
इन सबके बीच अगर पाखी हेगड़े के करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से की थी। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘भईया हमार दयावान’ थी, जिसमें उन्होंने मनोज तिवारी के साथ काम किया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)