तारा सुतारिया, वीर पहाड़िया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tara Sutaria-Veer Pahariya Dating Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच वह एक बार फिर चर्चा में आई हैं, लेकिन इस बार वजह सिर्फ उनकी ग्लैमरस तस्वीरें नहीं, बल्कि उनके एक कमेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल, हाल ही में तारा ने पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और इन पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
सामने आई इन फोटोज में तारा सुतारिया ने थाई-हाई स्लिट वाली गोल्डन बैकलेस हॉल्टर-नेक मिनी ड्रेस पहनी हुई है और एपी ढिल्लों व्हाइट शर्ट व बो टाई में नजर आ रहे हैं। तारा ने पोस्ट के साथ एक रोमांटिक पंजाबी लाइन लिखी कि”तू ही ऐ चन्न। मेरी रात ऐ तू।”
हालांकि, एक्ट्रेस इन तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस थीं, लेकिन असली चर्चा का विषय बना वीर पहाड़िया का कमेंट। वीर ने तारा की पोस्ट पर लिखा “माय”, जिसके जवाब में तारा ने कमेंट किया “माइन”। बस इतना ही काफी था कि फैंस ने दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें लगाना शुरू कर दिया।
ये अफवाहें नई नहीं हैं। तारा और वीर पहाड़िया को इससे पहले भी कई बार एक साथ देखा गया है। दोनों को एक ही रेस्टोरेंट से अलग-अलग निकलते हुए स्पॉट किया गया था, जिससे डिनर डेट की चर्चा तेज हो गई थी। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने एक फैशन शो में रैंप वॉक भी साथ किया, और कथित तौर पर इटली के कैप्री में छुट्टियां मनाईं। दोनों ने एक जैसी यॉट से ली गई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिससे डेटिंग की खबरों को और बल मिला।
ये भी पढ़ें- एल्विश को नहीं पहचान पाईं दिव्यांका, यूजर्स ने कर डाला ट्रोल, अब तोड़ी चुप्पी
वहीं, करियर की बात करें तो तारा का नया म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल के साथ रिलीज हो चुका है। वीडियो में उनकी केमिस्ट्री और स्टाइल को खूब पसंद किया जा रहा है। इससे पहले तारा, श्रेया के ही गाने ‘प्यार आता है’ में ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं।
एक्टिंग की बात करें तो तारा को आखिरी बार जियो सिनेमा की फिल्म ‘अपूर्वा’ में अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव के साथ देखा गया था। लेकिन अब लगता है कि उनके पर्सनल लाइफ के अपडेट्स ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच लिया है।