तारा सुतारिया का छलका दर्द
मुंबई: बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया जहां बाहर से बेहद ग्लैमरस नजर आती है, वहीं इसके अंदर की सच्चाई अक्सर अनदेखी रह जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने इस ग्लैमरस दुनिया का एक कड़वा सच सामने लाकर सभी को चौंका दिया है। तारा ने स्वीकार किया कि एक ‘आउटसाइडर’ होने के नाते उनका फिल्मी सफर उतना आसान नहीं रहा, जितना बाहर से दिखता है।
साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तारा ने बताया कि कैसे इस इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने खुद को अकेला और असहाय महसूस किया। मीडिया चैनल से बातचीत में तारा ने कहा कि जब आप फिल्मी परिवार से नहीं होते, तो आपको न तो इंडस्ट्री के तौर-तरीकों का पता होता है और न ही कोई सही मार्गदर्शन करता है। यह एक ऐसा अनुभव है, जहां शुरुआत में सब कुछ खुद ही सीखना पड़ता है।
तारा ने यह भी बताया कि उनका स्वभाव थोड़ा शांत और रिजर्व्ड है, जिसकी वजह से कई बार वो खुद को व्यक्त नहीं कर पाईं। तारा ने आगे कहा कि कई बार ऐसा महसूस हुआ कि कोई होता जो कहता कि यह सही है या गलत। लेकिन धीरे-धीरे मैंने खुद पर भरोसा करना सीखा और वही मेरा सबसे बड़ा सहारा बना। इस बातचीत में तारा ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वे सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स को चुनेंगी जो उन्हें भीतर से संतुष्टि दें। हाल ही में वह ओटीटी फिल्म ‘अपूर्वा’ और ईशान खट्टर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें- ‘मेट्रो इन दिनों’ की दूसरे दिन कमाई में बड़ा उछाल, तोड़े 5 फिल्मों के रिकॉर्ड
तारा सुतारिया इस समय ‘अवारापन 2’ की तैयारी में जुटी हैं, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी। तारा की पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रहती है। कभी उनका नाम आदार जैन के साथ जुड़ा, तो अब वे वीर पहाड़िया के साथ लिंकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, तारा हमेशा इन अफवाहों पर चुप्पी साधे रहती हैं और अपने काम पर फोकस करती नजर आती हैं।