Divyanka Tripathi-Elvish Yadav: टीवी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसमें ढेर सारी मस्ती और सेलिब्रिटीज की मौजूदगी देखने को मिलेगी। पिछले हफ्ते शो का सेमीफिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें टेलीविजन की पॉपुलर बहुएं शामिल हुईं और उन्होंने न सिर्फ अपने कुकिंग स्किल्स दिखाए, बल्कि जमकर एंटरटेनमेंट भी किया।
हालांकि इस एपिसोड के दौरान एक ऐसा पल सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। शो में अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव को पहचान नहीं पाईं और उन्हें किसी और के नाम से इंट्रोड्यूस कराती हैं।
शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यांका एल्विश को समर्थ समझकर उनका अभिवादन करती हैं। एल्विश तुरंत उन्हें टोकते हैं और अपना नाम बताते हैं, जिस पर दिव्यांका तुरंत माफी मांग लेती हैं। इस मजेदार लेकिन अजीब पल पर शो के बाकी कंटेस्टेंट्स जोर-जोर से हंसने लगते हैं और दिव्यांका थोड़ी शर्मिंदा भी हो जाती हैं।
इस घटना के बाद एल्विश यादव के कुछ फैंस ने दिव्यांका त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन दिव्यांका ने ट्रोलर्स को अपने अंदाज में करारा जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा कि मैं एल्विश के सच्चे फैंस का धन्यवाद करना चाहती हूं, क्योंकि सच्चे फैंस हमेशा अपने आइडल की इज्जत करते हैं।
ये भी पढ़ें- कोल्डप्ले CEO-HR अफेयर कांड पर क्रिस मार्टिन का फनी रिएक्शन, दी ये चेतावनी
उन्होंने आगे कहा कि ट्रोल करने वालों को डबल थैंक्स मेरा इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए। मेरा इनर सिस्टम तुम्हारी भाषा तुम्हारे और तुम्हारे परिवार की ओर लौटा देता है यही कर्मा है। हालांकि, दिव्यांका की इस प्रतिक्रिया पर उनके फैंस ने खूब सराहना कर रहे हैं। साथ ही ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने पर तारीफ भी कर रहे हैं।
आपको बता दें, अब फैंस को शो के ग्रैंड फिनाले का इंतजार है, जिसमें टीवी और डिजिटल की दुनिया के बड़े नाम एक मंच पर नजर आएंगे। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ न केवल स्वाद और कॉमेडी का तड़का दे रहा है, बल्कि ऐसे दिलचस्प मोमेंट्स भी सामने ला रहा है, जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगे।