Tanya Deol Should Be An Actress Of Bollywood Netizens React On Her Spotted Video
Tanya Deol: इनको तो एक्ट्रेस होना चाहिए, बॉबी देओल की पत्नी टीना देओल को देख बोल पड़े यूजर्स
Tanya Deol: तान्या देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं। लेकिन हाल ही में वह एक इवेंट में पहुंची थी, जहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है, लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें एक्ट्रेस होना चाहिए।
टीना देओल को देख बोल पड़े यूजर्स, इनको तो एक्ट्रेस होना चाहिए
Follow Us
Follow Us :
Tanya Deol: बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि उन्हें बॉलीवुड की एक्ट्रेस होना चाहिए। तान्या आहूजा और बॉबी देओल में 1996 में शादी की थी। तान्या आहूजा देओल भले ही बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर हैं, लेकिन वह एक बिजनेस वुमन हैं और लगतार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की तरह तान्या देओल भी इंटीरियर डिजाइनर है। तान्या ‘द गुड अर्थ’ नाम के इंटीरियर डिजाइनर शोरुम चलाती हैं। तान्या आहूजा कॉस्टयूम डिजाइनर भी हैं और वह लाखों रुपए महीने की कमाई करती हैं। तान्या देओल और बॉबी देओल की लव स्टोरी भी ऐसे दिलचस्पी एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बताया था कि पहली नजर में ही उन्हें तान्या से प्यार हो गया था, जिसके लिए उन्होंने काफी दिनों तक तान्या का पीछा किया और जब तान्या ने उनसे बात की तो वह भी बॉबी देओल से प्यार करने लगी।
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तान्या देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची है और वहां वह मीडिया कर्मियों के कैमरों में कैद हो जाती हैं। तान्या देओल का सादगी भरा अंदाज और दिलकश अदा पर फैंस दिल हार रहे हैं और उनकी तारीफ में कहा जा रहा है कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस होना चाहिए। कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉबी देओल ने तान्या आहूजा से शादी की है। दोनों की शादी 30 मई साल 1996 में हुई थी। अब ये स्टार कपल दो बेटों आर्यमन और धरम देओल के पेरेंट्स भी हैं।
Tanya deol should be an actress of bollywood netizens react on her spotted video