Bollywood Actress Tamannaah Bhatia Celebrates Chaitra Navratri With Mata Ki Chowki At Her Home
तमन्ना भाटिया के घर माता की चौकी, चैत्र नवरात्री में भक्ति में लीन दिखीं ऐक्ट्रेस
Tamannaah Bhatia Celebrates Chaitra Navratri: चैत्र की नवरात्रि में तमन्ना भाटिया ने अपने घर पर माता की चौकी का आयोजन किया है। इस मौके पर वह जमकर डांस करते हुए नजर आई है।
Tamannaah Bhatia Celebrates Chaitra Navratri: तमन्ना भाटिया इस समय विजय वर्मा के साथ हुए कथित ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं। चैत्र की नवरात्रि में तमन्ना भाटिया के घर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया है। जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रही है। उन्होंने माता की चौकी में अपने खास लोगों को आमंत्रित किया है। इसमें राशा थडानी भी नजर आई। जगराते में प्रीति टंडन पठानिया परफॉर्म करते हुए भी नजर आई है, वह भजन गा रही हैं।
तमन्ना भाटिया हर त्यौहार पर सुर्खियों में बनी रहती हैं, चाहे वह होली हो या दिवाली या फिर नवरात्रि हर त्यौहार एक्ट्रेस जोश के साथ मनाती हुई नजर आती हैं। चैत्र की नवरात्रि में उन्होंने अपने घर पर जगराते का आयोजन किया है और इसमें उनके करीबी लोग हिस्सा लेते हुए नजर आए। इस दौरान वो दुर्गा की पूजा करते हुए भी नजर आई हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह भक्ति भाव में डूबी हुई हैं। जगराते में भजन के साथ वह डांस करते हुए भी नजर आई।
तमन्ना भाटिया बीते कुछ समय से विजय वर्मा के साथ हुए कथित ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में है। दोनों रिलेशनशिप में थे और दोनों ने खुलकर इस बात का इजहार भी किया था। लेकिन अब खबर यह है कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली है। हालांकि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की तरफ से इसका औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। लेकिन अब तमन्ना भाटिया के किसी भी आयोजन में विजय वर्मा की मौजूदगी नजर नहीं आ रही है। वहीं विजय वर्मा के साथ तमन्ना भाटिया दिखाई नहीं देती हैं और यही कारण है कि दोनों की ब्रेकअप की खबर पर लोगों को अभी यकीन होने लगा है। तमन्ना भाटिया के काम की अगर बात करें तो वह अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड 2 में आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी।
Bollywood actress tamannaah bhatia celebrates chaitra navratri with mata ki chowki at her home