तनुश्री दत्ता को सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर ददेखकर लोग हैरान रह गए थे, जिसमे उन्होंने बताया था कि वह खुद घर में ही प्रताड़ित हो रही हैं। उसके बाद उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बकरे के मटन और बकरे की चर्बी के बारे में बात कर रही है और बता रही हैं कि इसका उपयोग आयुर्वेद की मेडिसिन बनाने के लिए होता है। यह खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। लेकिन लोगों को उनकी यह बात पसंद नहीं आई। दरअसल उन्होंने यह बताया था कि सावन का व्रत रखने के बावजूद उन्होंने बकरे का मटन खाया है, इसीलिए लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, तो अब तनुश्री दत्ता का भी इस पर जवाब सामने आया है।
तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पब्लिश किया था, जिसमें वह बकरे के मटन और उसके चर्बी के फायदे के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। तनुश्री दत्ता ने उस वीडियो में यह भी बताया कि इसका उपयोग आयुर्वेद में मेडिसिन बनाने के लिए होता है, जबकि कैप्शन में उन्होंने लिखा 26 जुलाई को शाम 7 बजे तक व्रत रखा और उसके बाद खाने में काली दाल, मटन और चावल बनाया। इस तरह से व्रत के लिए मुझे अच्छी प्रोटीन मिल गई। ताकि मैं व्रत को अच्छी तरह से कर सकूं।
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह की मौत के समय एक नहीं दो सदमे से गुजर रहे थे अली फजल
तनुश्री दत्ता के इस (मटन वाले) वीडियो पर लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। एक ने लिखा, सावन में बहुत बढ़िया काम कर रही हो मैडम, दूसरे यूजर ने लिखा, श्रावण में बकरे का मटन खाती हो, कैसी हिंदू हो? एक अन्य यूजर ने लिखा, सावन में यह सब क्या दिख रही हो?
View this post on Instagram
A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)
श्रावण में मटन खाने के बात कहकर तनुश्री दत्ता यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आए। इस पर तनुश्री दत्ता भी चुप नहीं रहीं, उन्होंने भी जवाब दिया, तनुश्री ने बताया बंगाल में सभी व्रत ऐसे ही किए जाते हैं, शाम तक सिर्फ पानी पीकर रहते हैं, फिर सूर्यास्त के बाद देवी को दिया जाने वाला भोग खाया जाता है, जो बकरे का मांस होता है। सब का कल्चर अलग-अलग होता है। किसी पर कोई राय नहीं बननी चाहिए। पूरा वीडियो देखिए। सोशल मीडिया पर तनुश्री दत्ता का यह वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है।