सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की तस्वीर
मुंबई: सैफ अली खान पर हमला करने और उनको घायल करने के बाद उनके घर से फरार होते हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तस्वीर में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है। आरोपी कैमरे को देख रहा है। उसके गले में गमछा है और पीठ पर बैग है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक यह आरोपी सैफ अली खान के घर काम करने वाले नौकर का परिचित है।
बीती रात 2:00 बजे के आसपास सैफ अली खान के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में जुटा यह शख्स फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन पुलिस उसकी धर पकड़ के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। खबर के मुताबिक हमलावर सैफ अली खान को घायल करने के बाद फरार हो गया है। चोरी की घटना को रोकने के लिए जब सैफ अली खान प्रयास किया इस बीच वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। हमलावर ने उनके शरीर पर चाकू से 6 बार वार किया। सैफ अली खान की सर्जरी लीलावती अस्पताल में हो चुकी है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर और परिवार से मिलने बॉलीवुड के दोस्त उनके घर पहुंच रहे हैं।
Attack on actor #SaifAliKhan | A suspect in the attack on the actor, captured on CCTV camera. Details awaited. pic.twitter.com/0gUUVgQ9F0
— ANI (@ANI) January 16, 2025
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान को जब आया था हार्ट अटैक, खबर सुनते ही बिग बी पहुंचे थे अस्पताल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान के घर पर जब उन्हें हमले की जानकारी मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो चुका था, सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया था, पुलिस ने सैफ अली खान के घर में मौजूद नौकरों से पूछताछ की है। पुलिस की एक इन्वेस्टिगेटिंग टीम कुछ समय पहले भी सैफ अली खान के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की धड़पकड़ के लिए उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है।