
करीना कपूर के को-स्टार्स से सैफ अली खान को होती थी जलन
Saif Ali Khan And Kareena Kapoor Relationship: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में शुमार सैफ अली खान और करीना कपूर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है सैफ का एक ईमानदार और भावुक खुलासा, जिसमें उन्होंने करीना के साथ अपने रिश्ते के शुरुआती दौर को लेकर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने स्वीकार किया कि जब करीना अन्य अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करती थीं, तो उन्हें जलन और असुरक्षा महसूस होती थी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि समय और भरोसे के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ है।
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में करीना कपूर की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि करीना उनके लिए सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक बेहतरीन मां, पत्नी और गृहिणी भी हैं। सैफ ने कहा कि करीना वाकई एक अद्भुत महिला हैं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरी जिंदगी में वह हैं। वह जितनी क्रिएटिव कैमरे के सामने हैं, उतनी ही हमारे घर और रिश्तों में भी हैं। सैफ ने यह भी साझा किया कि करीना उनके लिए एक ऐसा घर बनाती हैं, जहां प्यार, समझ और अपनापन है। उनके मुताबिक, करीना उन लोगों में से हैं, जो दिल से प्यार करती हैं और यही बात उन्हें खास बनाती है।
अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों को याद करते हुए सैफ ने स्वीकार किया कि करीना को दूसरे अभिनेताओं के साथ काम करते देखना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुझे जलन होती थी। यह मेरे लिए नया अनुभव था कि मेरी पार्टनर ऐसे लोगों के साथ काम कर रही है, जिन्हें मैं अपने कॉम्पटीटर की तरह देखता था। सैफ ने माना कि यह इनसिक्योरिटी उनके स्वभाव का हिस्सा थी, लेकिन समय के साथ उन्होंने सीखा कि रिश्ते में भरोसा सबसे अहम होता है।
सैफ अली खान ने कहा कि अगर रिश्ते में विश्वास न हो, तो उसे संभालना मुश्किल हो जाता है। लेकिन प्यार इन सभी भावनाओं पर भारी पड़ता है। सैफ ने बताया कि अब उनका नजरिया पूरी तरह बदल चुका है। आज वह करीना की खुशी को सबसे ऊपर रखते हैं, भले ही इसका मतलब किसी प्रतिद्वंदी की सफलता का जश्न मनाना ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि परिपक्वता और समझ के साथ रिश्ता और भी खूबसूरत हो जाता है।
ये भी पढ़ें- सनी देओल की फीस ने उड़ाए होश, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की कमाई भी पड़ी कम
सैफ अली खान और करीना कपूर खान की प्रेम कहानी फिल्म ‘टशन’ के सेट से शुरू हुई थी। साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद 2016 में बेटे तैमूर और 2021 में जेह के जन्म के साथ उनका परिवार पूरा हुआ। आज सैफ और करीना न सिर्फ एक मजबूत कपल हैं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे स्थिर रिश्तों की मिसाल भी माने जाते हैं।






