Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सपा के विधायकों ने ‘कफ सिरप घोटाले’ को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी दल का आरोप है कि प्रदेश में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिसे लेकर वे सदन के अंदर और बाहर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान सरकार को ‘लोकतंत्र विरोधी’ करार देते हुए नारेबाजी की और महिला सुरक्षा, बेरोजगारी तथा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम न मिलने जैसे गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
इस बीच, सदन के पटल पर रखे गए अनुपूरक बजट को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं ने उल्लेख किया कि संविधान के तहत सरकार को संचित निधि (Consolidated Fund) से धन निकालने के लिए अनुपूरक बजट लाने का अधिकार है, लेकिन यह किस उद्देश्य के लिए लाया जा रहा है, इस पर सदन में तीखी बहस होगी। सपा का दावा है कि जहाँ एक ओर सरकार अतिरिक्त बजट मांग रही है, वहीं दूसरी ओर नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचार के इन आरोपों ने सत्र की कार्यवाही को काफी हंगामेदार बना दिया है।
Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सपा के विधायकों ने ‘कफ सिरप घोटाले’ को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी दल का आरोप है कि प्रदेश में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिसे लेकर वे सदन के अंदर और बाहर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान सरकार को ‘लोकतंत्र विरोधी’ करार देते हुए नारेबाजी की और महिला सुरक्षा, बेरोजगारी तथा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम न मिलने जैसे गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
इस बीच, सदन के पटल पर रखे गए अनुपूरक बजट को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं ने उल्लेख किया कि संविधान के तहत सरकार को संचित निधि (Consolidated Fund) से धन निकालने के लिए अनुपूरक बजट लाने का अधिकार है, लेकिन यह किस उद्देश्य के लिए लाया जा रहा है, इस पर सदन में तीखी बहस होगी। सपा का दावा है कि जहाँ एक ओर सरकार अतिरिक्त बजट मांग रही है, वहीं दूसरी ओर नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचार के इन आरोपों ने सत्र की कार्यवाही को काफी हंगामेदार बना दिया है।






