
उर्फी जावेद और बहन डॉली जावेद ने महसूस की असुरक्षा, पुलिस स्टेशन से पोस्ट कर पूछा- 'क्या मुंबई सुरक्षित है?'
Urfi Javed News: सोशल मीडिया सेंसेशन और रिएलिटी शो स्टार उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने अतरंगी फैशन के कारण नहीं, बल्कि मुंबई पुलिस स्टेशन से शेयर की गई एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं। उर्फी ने सोमवार तड़के इंस्टाग्राम पर एक सनसनीखेज फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी बहन के साथ पुलिस स्टेशन में थीं। उन्होंने इसे अपनी ज़िंदगी का ‘सबसे डरावना अनुभव’ बताया, जिससे उनके फैंस हैरान-परेशान हो गए हैं।
उर्फी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि उनके साथ क्या हुआ है, लेकिन उनकी पोस्ट से मुंबई में असुरक्षा की भावना साफ़ झलक रही है।
उर्फी जावेद ने 22 दिसंबर की सुबह लगभग 5 बजे मुंबई के दादाभाई नौरोजी पुलिस स्टेशन से कुछ फोटोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कीं।
उर्फी का बयान: एक फोटो में वह और उनकी बहन डॉली जावेद पुलिस स्टेशन में नज़र आ रही थीं। कैप्शन में उर्फी ने लिखा, “सुबह के 5 बज रहे हैं और मैं पुलिस स्टेशन में हूँ। मेरे जीवन का सबसे डरावना अनुभव रहा। मैं और मेरी बहनें एक मिनट भी नहीं सोई हैं।”
फैंस परेशान: जैसे ही उन्होंने यह इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, उनके फैंस ने उनसे पूछा कि क्या हुआ और क्या वे ठीक हैं।
ये भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: इंजीनियरिंग से एक्टिंग तक, ‘जमाई राजा’ बन टीवी दर्शकों के चहेते दामाद बने रवि दुबे
उर्फी की बहन डॉली जावेद ने भी इस घटना को बेहद ‘डरावना’ बताया। उन्होंने उर्फी की इंस्टाग्राम स्टोरी को दोबारा शेयर करते हुए मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए:
“बेहद डरावना अनुभव। मुझे लगा था कि मुंबई सुरक्षित है???!!!! एक हफ्ते में यह मेरा दूसरा ऐसा अनुभव है जब मुझे घिन और असुरक्षा महसूस हो रही है। सिर्फ एक हफ्ते में।”
डॉली की इस पोस्ट से यह संकेत मिलता है कि यह एक हफ़्ते के अंदर उनके साथ हुई दूसरी अप्रिय घटना है, जिसने उन्हें और उर्फी को पूरी रात जागने पर मजबूर कर दिया।
उर्फी जावेद ने ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ से लोकप्रियता हासिल की थी। उन्होंने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। हाल ही में वह प्राइम वीडियो की रिएलिटी सीरीज़ ‘फॉलो कर लो यार’ में अपनी बहनों के साथ नज़र आई थीं और जल्द ही उन्हें ‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन में भी देखा जाएगा।






