
सैफ अली खान ने अंधेरी ईस्ट में खरीदे 30 करोड़ के दो ऑफिस
Saif Ali Khan office Purchase: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिल्मों के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी अपनी समझदारी और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में जहां सैफ ने अक्षय कुमार के साथ एक बड़ी फिल्म का शूट पूरा किया है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने करोड़ों की एक बड़ी डील भी पक्की कर ली है। सैफ इन दिनों दक्षिण भारतीय सुपरस्टार मोहनलाल के साथ प्रियदर्शन की एक मेगा फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि इस फिल्म में सैफ विलेन या एंटी-हीरो के रूप में नहीं, बल्कि अक्षय कुमार एक बार फिर खतरनाक अंदाज में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी से जबरदस्त उत्साह है।
इसी बीच सैफ अली खान ने मुंबई के तेजी से उभरते कमर्शियल हब, अंधेरी ईस्ट में दो प्रीमियम ऑफिस यूनिट्स खरीदकर एक और बड़ी इन्वेस्टमेंट की है। रिपोर्ट के अनुसार, सैफ ने यह दोनों ऑफिस कनकिया वॉलस्ट्रीट बिल्डिंग में खरीदे हैं, जिसकी कुल कीमत 30.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह ऑफिस स्पेस 5,681 स्क्वायर फीट में फैला है और इसके साथ 6 प्राइवेट पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं।
इस संपत्ति की बिक्री अमेरिका स्थित कंपनी Apiore Pharmaceutical ने की है। डील को रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म Volney ने अरेंज किया था। यह ट्रांजैक्शन 18 नवंबर 2025 को फाइनल हुआ और रजिस्ट्रेशन पर 1.84 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी तथा 60,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस अदा की गई। रियल एस्टेट विशेषज्ञों का मानना है कि अंधेरी ईस्ट आधुनिक कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और कॉर्पोरेट स्पेसेज के चलते मुंबई का सबसे तेजी से बढ़ता बिजनेस कॉरिडोर बन चुका है। इसी वजह से बड़े स्टार्स और कॉर्पोरेट फर्में यहां लगातार इन्वेस्टमेंट कर रही हैं।
सैफ अली खान पहले भी अपनी लग्जरी प्रॉपर्टीज को लेकर चर्चा में रहे हैं। वह फिलहाल बांद्रा वेस्ट में एक हाई-एंड अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसे उन्होंने लगभग 24 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा 2012 में उन्होंने सतगुरु बिल्डर्स से 23.50 करोड़ रुपये में 6,500 स्क्वायर फीट में फैला विशाल अपार्टमेंट भी खरीदा था। फिल्मों की बात करें तो सैफ इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटे हुए हैं। वे ऐसे अभिनेता हैं, जो विलेन, हीरो और एंटी-हीरो हर भूमिका में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं।






