
वोटर लिस्ट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Navi Mumbai News In Hindi: पनवेल मनपा की वोटर लिस्ट में वार्ड नंबर 2 की वोटर लिस्ट से एक चौंकाने वाली गड़बड़ी सामने आई है. एक ही पिता के नाम पर 268 बच्चों का नाम रजिस्टर्ड पाया गया. आरोप है कि यह सिर्फ एक तकनीकी गड़बड़ी नहीं, बल्कि एक गंभीर घोटाला है.
इस मामले में शेतकरी कामगार पार्टी के पूर्व नगरसेवक अरविंद म्हात्रे ने सीधे मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अरविंद
म्हात्रे की फाइल की गई याचिका में कहा गया है कि संबंधित वोटर लिस्ट में 268 नाम ज्यादातर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के युवाओं के हैं.
हालांकि वे सभी असल में पनवेल में नहीं रहते हैं, लेकिन उन्हें एका ही पते पर वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है. म्हात्रे ने कहा कि एक ही पिता के नाम पर इतनी बड़ी संख्या में एंट्री मिलना डेमोक्रेटिक प्रोसेस पर ही सवाल खड़े करता है.
अरविंद म्हात्रे ने आगे कहा कि यह कोई मामूली प्रशासनिक गलती नहीं है, बल्कि चुनाव प्रोसेस को प्रभावित करने की जान-बूझकर की गई कोशिश है. उन्होंने गंभीर दावा किया है कि यह लोकल वोटर लिस्ट में बाहरी राज्यों के लोगों के नाम शामिल करके चुनाव में गड़बड़ी फिलाने की साजिश है.
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: रायगढ़ में अंदरूनी लड़ाई भारी पड़ी, भाजपा-शिंदे गुट को नुकसान
एक पिता के नाम पर 268 बच्चों को दिखाना वोटर लिस्ट का मजाक है। दायर की गई याचिका के जरिए, उन्होंने मांग की है कि हाई कोर्ट संबंधित बोटर लिस्ट की तुरत और पूरी जांच का आदेश दे। यह भी मांग की गई है कि फेक और संदिग्ध एंट्रीज को कैंसिल किया जाए और इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।






