
हेलमेट में कोबरा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Snake In Helmet Viral Video: कड़ाके की ठंड के बीच महाराष्ट्र के नागपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जब काम पर जाने के लिए अपना हेलमेट उठाने गई, तो उसके अंदर साक्षात ‘काल’ बैठा था। हेलमेट से आती फुफकार ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
नागपुर के मानवसेवा नगर की रहने वाली मिताली चतुर्वेदी के साथ बुधवार दोपहर करीब 2 बजे जो हुआ, उसकी कल्पना कर ही रूह कांप उठती है। आमतौर पर लोग हेलमेट को बाहर वाहन पर लटका छोड़ देते हैं, लेकिन मिताली ने उसे घर के अंदर ही सुरक्षित रखा था।
कड़ाके की ठंड की वजह से जब वह बाहर निकलने की तैयारी कर रही थीं, तभी उन्हें अचानक हेलमेट के भीतर से एक संदिग्ध फुफकार सुनाई दी। उन्हें लगा कि शायद कोई कीड़ा होगा, लेकिन जैसे ही उन्होंने हेलमेट को उल्टा किया, अंदर एक जहरीला कोबरा कुंडली मारकर बैठा हुआ मिला। जांच में पता चला है कि सांप हेलमेट के अंदर की बारीक कपड़े वाली परत (lining) के बीच घुस गया था, जिससे वह बाहर से बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा था।
जैसे ही कोबरा बाहर आया, उसने अपना फन उठा लिया, जिसे देखकर मिताली और उनका परिवार दहशत में आ गया। यह खबर बिजली की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते तमाशबीनों की भारी भीड़ मिताली के घर के बाहर जमा हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय संस्था ‘वाइल्ड एनिमल्स एंड नेचर हेल्पिंग सोसाइटी’ के विशेषज्ञ शुभम जी आर को तुरंत सूचना दी गई। शुभम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी ही सावधानी से उस जहरीले सांप को रेस्क्यू किया। कोबरा को बाद में सुरक्षित तरीके से पास के जंगल में छोड़ दिया गया। इस पूरी घटना की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर ‘आग’ की तरह वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, कोबरा जैसे सांप बेहद खतरनाक होते हैं क्योंकि इनके शरीर में न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है। सांप का एक डंक भी किसी इंसान की जान लेने के लिए पर्याप्त होता है। ठंड के मौसम में जब बाहर तापमान बहुत कम हो जाता है, तो ये सरीसृप गर्मी की तलाश में घरों की ओर रुख करते हैं। कोबरा अक्सर लकड़ी के ढेरों, भूसे, ईंट-पत्थरों के बीच या बगीचे में जमा सड़े हुए पत्तों के ढेर में छिप जाते हैं। मिताली के मामले में भी ठंड से बचने के लिए सांप ने हेलमेट की गर्माहट को अपना ठिकाना बना लिया था।
यह भी पढ़ें:- ‘मुंबई में मराठी महापौर नहीं चाहती BJP’, संजय राउत ने किया चौंकाने वाला दावा, बोले- बाहर से आए…
यह घटना हमें याद दिलाती है कि सावधानी ही बचाव है। जैसे एक छोटा सा छेद भी विशाल जहाज को डुबो सकता है, वैसे ही हेलमेट या जूतों में छिपी एक छोटी सी अनजानी जगह मौत का ठिकाना बन सकती है। सपेरा विशेषज्ञों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने जनता के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके:






