पुनीत इस्सर ने किया खुलासा राजा की जिंदगी जीते सनी देओल
सनी देओल अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉर्डर 2 की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है। सनी देओल इस समय शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। यह फिल्म चर्चा में इसलिए भी है कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म से बाहर किए जाने की बात हो रही थी, लेकिन वह भी फिल्म का हिस्सा बने हुए हैं। इसी बीच पुनीत इस्सर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि सनी देओल शूटिंग सेट पर ट्रक लेकर पहुंचते थे। उनकी ट्रक में उनके जरूरत का सामान और जिम का सामान साथ चलता है।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इंटरव्यू में पुनीत ने बताया सनी राजा आदमी है। वह जहां जाता है राजा की तरह जाता है। उसका पूरा ग्रुप चलता है। उसका बैडमिंटन कोर्ट और पूरा जिम, वह शूटिंग सेट पर जाने के लिए ट्रक लेकर यात्रा करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका खर्चा फिल्म का बजट नहीं बढ़ा देगा? तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता सनी इन सब का बिल प्रोड्यूसर पर डालता होगा। इसीलिए मैंने कहा वह एक राजा है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर्स पर फिर गिरी गाज, 24 घंटे की चांदनी फिर अंधेरी रात
पुनीत इस्सर का इंटरव्यू इस समय सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि उन्होंने कई कलाकारों के बारे में ढेर सारी बातें की है। पुनीत ने बातचीत में यह भी बताया कि जैसे सनी अपना सारा सामान लेकर शूटिंग सेट पर पहुंचते हैं वैसे ही कई अन्य कलाकार भी हैं। सलमान खान भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो अपनी जरूरत का सामान खुद शूटिंग सेट पर लेकर पहुंचते हैं।
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की अगर बात करें तो बॉर्डर 2 फिल्म को 26 जनवरी के मौके पर रिलीज किए जाने का प्लान है। वहीं दूसरी तरफ सनी देओल आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 1947 लाहौर को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। यह कहा जा सकता है कि सनी देओल बैक टू बैक टू दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं और उनके चाहने वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।