
बॉर्डर 2 मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunny Deol Movie Border 2 Duration: देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का प्रमोशन इन दिनों पूरे जोश के साथ किया जा रहा है और इसी बीच इससे जुड़े नए-नए अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। ट्रेलर और गानों के बाद अब फिल्म की कुल लंबाई (रनटाइम) को लेकर अहम जानकारी सामने आई है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
हाल के वर्षों में बॉलीवुड में लंबी फिल्मों का ट्रेंड फिर से लौटता नजर आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बड़ी और लंबी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लकी साबित हो रही हैं। इसका ताजा उदाहरण ‘धुरंधर’ है, जिसकी लंबाई करीब साढ़े तीन घंटे बताई जा रही है और फिल्म ने अब तक 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में सभी की नजरें अब ‘बॉर्डर 2’ पर टिकी हुई हैं कि क्या यह भी उसी राह पर चलेगी।
सनी देओल के लीड रोल वाली ‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम लगभग 200 मिनट बताया जा रहा है। यानी दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए करीब 3 घंटे 20 मिनट थिएटर में बिताने होंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म की कहानी और इमोशनल गहराई को देखते हुए इसकी लंबाई में कोई कटौती नहीं की है।
गौरतलब है कि पहले के दौर में तीन घंटे या उससे ज्यादा लंबी फिल्में आम बात थीं। हालांकि बाद में फिल्में 2 से ढाई घंटे में सिमटने लगीं, लेकिन अब एनिमल, पुष्पा 2, कंतारा और धुरंधर जैसी फिल्मों ने यह साबित कर दिया है कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो लंबा रनटाइम भी दर्शकों को बांधे रख सकता है।
फिल्म की स्टार कास्ट भी इसे खास बनाती है। सनी देओल के साथ इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। जहां सभी कलाकारों के काम की सराहना हो रही है, वहीं वरुण धवन अपने एक्सप्रेशंस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि उनके एक्सप्रेशंस सीन के मुताबिक फिट नहीं बैठ रहे, जिस वजह से वह ट्रोल भी हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show 4 की मोटी कमाई! कपिल शर्मा से सुनील तक, जानिए कौन ले रहा कितनी फीस
फिल्म के बजट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि विकिपीडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ का बजट लगभग 150 से 250 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी लंबी ड्यूरेशन और भारी बजट के साथ ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर क्या इतिहास रच पाती है।






