सनी देओल लेकर आ रहे हैं फिल्म 'कोल किंग', एक्शन से भरपूर अपकमिंग का हुआ ऐलान
Sunny Deol: गदर 3 आने में अभी वक्त है, इसी बीच अनिल शर्मा, सनी देओल को लेकर दो और एक्शन फिल्म बना रहे हैं, जिसमें से ‘कोल किंग’ नाम की फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर सनी देओल और अनिल शर्मा की जोड़ी गदर मचाने को तैयार हो गई है। आइए जानते हैं कोल किंग फिल्म की कहानी क्या होगी और इसमें सनी देओल किस तरह की भूमिका में नजर आएंगे?
बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरें परोसने वाली वेबसाइट पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सनी देओल ने हाल ही में अनिल शर्मा से मुलाकात की है, दोनों एक लार्जर दैन लाइफ एक्शन ड्रामा मूवी बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। फिल्म का नाम कोल किंग है।
ये भी पढ़ें- ‘बागी 4’ का निकला दम, कछुए की तरह आगे बढ़ रही ‘द बंगाल फाइल्स’
खबर के मुताबिक डायरेक्टर अनिल शर्मा पिछले 2 साल से कोल किंग की स्क्रिप्टिंग पर काम कर रहे थे, अब ये फाइनल हो गई है। कहा यह जा रहा है कि कोयला माफिया के बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म कोल किंग बनाना तय माना जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल कोल किंग नाम की फिल्म में एक्शन वाली भूमिका में नजर आएंगे और वह कोयला माफियाओं के छक्के छुड़ाने का काम करेंगे। दावा किया जा रहा है कि सनी देओल का अवतार कुछ ऐसा होगा जो अब तक देखा नहीं गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। डायलॉग और स्क्रीन प्ले का काम चल रहा है। हालांकि अभी बात चल रही है फिल्म स्टार कास्ट तय होने में अभी लंबा वक्त लगेगा।
गदर 3 से पहले यह फिल्म दस्तक दे सकती है, इसके अलावा अनिल शर्मा और सनी देओल एक और फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं, जिसका फैसला इसी साल के आखिर तक हो जाएगा। फिलहाल स्क्रिप्टिंग का काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उसकी भी स्क्रिप्ट तेजी से तैयार की जा रही है, फिल्म का नाम या फिर फिल्म की कहानी के बारे में अब तक कोई ऑफिशियल या अनौपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
सनी देओल के काम की अगर बात करें तो गदर 2 के बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी जाट फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया। तो वहीं वह नितेश तिवारी की रामायण फिल्म में हनुमान के किरदार में नजर आने वाले हैं। जल्द ही उनकी बॉर्डर 2 फिल्म रिलीज होगी और लाहौर 1947 फिल्म भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।