
सनी देओल ने ‘डकैत’ फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunny Deol Dacait Movies Shooting Story: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग और गुस्से वाले अंदाज के लिए मशहूर हैं। उनकी फिल्मों में दिखने वाला एक्शन अक्सर इतना रियल लगता है कि दर्शक उसे सच्चाई मान बैठते हैं। लेकिन इस बार उनके बारे में जो खुलासा हुआ है, वह सचमुच चौंकाने वाला है। हाल ही में अभिनेता सत्यजीत पुरी ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सनी देओल ने फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग के दौरान असली बंदूक अपने पास रखी थी।
दरअसल, 1987 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग मध्य प्रदेश के भिंड-मुरैना इलाके में की जा रही थी। यह इलाका उस समय असली डकैतों के लिए बदनाम था। ऐसे में जब फिल्म की टीम यहां शूटिंग करने पहुंची, तो पूरे माहौल में डर और तनाव का असर साफ झलक रहा था।
सत्यजीत पुरी ने बताया कि “भिंड-मुरैना का इलाका उस दौर में बेहद खतरनाक माना जाता था। शूटिंग के दौरान सनी देओल ने एहतियात के तौर पर एक असली बंदूक अपने पास रख ली थी ताकि अगर किसी असली डकैत से सामना हो जाए, तो वे अपनी सुरक्षा कर सकें।”
Sunny Deol kept a gun with himself while shooting for “Dacait” at Bhind-Morena as a precaution to save himself in case any real-life dacoits attacked him. Knowing Sunny, he would have shot some in case they acted smart – Satyajit Puri (Actor) pic.twitter.com/4ZKNUuCUYA — Abhishek (@vicharabhio) October 27, 2025
उन्होंने मजाकिया लहजे में आगे कहा, “सनी को जानते हुए अगर कोई चालाकी दिखाता, तो वो शायद दो-चार असली डकैतों को सच में गोली मार देते।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और फैन्स अब इस किस्से को लेकर जमकर चर्चा कर रहे हैं।
इस फिल्म के बार में बात करें तो ‘डकैत’ में सनी देओल ने अर्जुन यादव नाम के एक ऐसे इंसान का किरदार निभाया था जो सिस्टम और समाज से लड़ते हुए बागी बन जाता है। उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, सत्यजीत पुरी और रजा मुराद जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया था।
ये भी पढ़ें- निमृत कौर अहलूवालिया करेंगी ओटीटी डेब्यू, नई वेब सीरीज में दिखेगा एक्ट्रेस का दमदार किरदार
यह फिल्म सनी देओल के करियर की शुरुआती हिट फिल्मों में से एक थी, जिसने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया और अब जब यह किस्सा सामने आया है कि उन्होंने असल में अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रखी थी, तो अब लोग उन्हें असल जिंदगी में भी रियल हीरो बता रहे हैं।






