तलाक की अफवाहों के बीच आया सुनीता आहूजा का रिएक्शन
Sunita Ahuja’s Reaction on Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ दिनों तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे। नियमित बस कपल को लेकर सोशल मीडिया पर नए-नए ताजे अपडेट सामने आते हैं। इतना ही नहीं न्यूज रिपोर्ट्स में कब गोविंदा के पत्नी सुनीता ने उनसे अलग होने का निर्णय ले लिया है और मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है।
हालांकि, जब गोविंदा के मैनेजर से इस बारे में बात हुई, तो उन्होंने इन सभी खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। तलाक की अफवाहों के बीच, सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते और गोविंदा के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा और कभी जिंदगी में कोई नहीं जानेगा। मेरी तरह गोविंदा को कोई नहीं प्यार कर सकता है, ना कोई उसको इतना समझ सकता है।
सुनीता ने यह भी स्वीकार किया है कि उन्हें 1990 के दशक का गोविंदा की कमी खलती है। उस समय अभिनेता सुपरस्टार थे और अपनी चंचलता, डांस और कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। सुनीता ने कहा, पुराना गोविंदा, वापस आ जा यार। मेरा ची ची, तू आजा वापस, ची ची, आजा मेरे पास। उनके इस बयान से यह साफ है कि अफवाहों के बीच भी वह अपने पति के प्रति गहरा प्यार और अपनापन महसूस करती हैं। आज जबकि तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा, तो सुनीता का यह बयान न सिर्फ अफवाहों को शांत करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि दोनों का रिश्ता उतना ही मजबूत है जितना पहले था।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक आई सामने, असेंबली रूम बनेगा शो का सेंटर
गोविंदा के मैनेजर ने मीडिया से बातचीत में यह साफ कर दिया है कि तलाक की सभी खबरें झूठी हैं। न ही सुनीता आहूजा ने डिवोर्स फाइल किया है और न ही दोनों के रिश्ते में कोई खटास है। यह सिर्फ अफवाहें हैं जिन्हें बेवजह तूल दिया जा रहा है। बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। शादी के बाद से दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया। गोविंदा के करियर के उतार-चढ़ाव के समय में भी सुनीता हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं।