सुनीता आहूजा ने गोविंदा से मांगा तलाक, कोर्ट में हाजिर नहीं हुए एक्टर
Govinda Divorce: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर बीते दिनों मतभेद की खबर सामने आई थी, कहा यह भी जा रहा था कि दोनों तलाक लेने वाले हैं, लेकिन बाद में सुनीता आहूजा और गोविंदा के परिवार की तरफ से इस खबर का खंडन किया गया था। ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कोर्ट में गोविंदा के खिलाफ तलाक का केस फाइल कर रखा है। सुनीता ने गोविंदा पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। गोविंद पर चीटिंग और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया गया है।
हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i) , (ia) और (ib) के तहत याचिका दायर की है। इन धाराओं का मतलब होता है, चीटिंग और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर। साथ ही सुनीता आहूजा ने इसे 38 साल पुरानी शादी को तोड़ने का आधार बताया है।
ये भी पढ़ें- वैजयंती माला संग दिलीप कुमार को देख जल भुन गई थी सायरा बानो, कैंची से काटी थी फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोर्ट ने 25 में को गोविंद को तलब किया था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे, फिर उसके बाद गोविंदा के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। गोविंदा ना ही समन भेजे जाने पर कोर्ट में पेश हुए और ना ही उन्होंने कोर्ट के कारण बताओं नोटिस का जवाब दिया। गोविंद मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं।
सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। वह डेली अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ती हैं और अपना हाल-चाल बताती हैं। इन्हीं व्लॉग में सुनीता आहूजा मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी से बात करते हुए रोने लगती हैं।
बातचीत के दौरान सुनीता ने बताया कि जब मैं गोविंद से मिली थी तो मैंने देवी मां से प्रार्थना की थी कि मैं उनसे शादी करूं और एक खुशहाल लाइफ बिताऊं, देवी मां ने मेरी सभी मनोकामना पूरी की। यहां तक मुझे दो अच्छे बच्चे भी हुए। लेकिन जीवन का हर सच आसान नहीं होता। हमेशा उतार चढ़ाव आते रहते हैं। फिर भी मुझे देवी में इतनी आस्था है कि मुझे पता है जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा। मेरी काली मां वहां मौजूद रहेगी। काली मां उनका गला काट कर रख देगी।
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें इसी साल की शुरुआत में सामने आई थी, तब यह अफवाह भी उड़ी थी कि गोविंद 30 साल की किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं, हालांकि तब गोविंदा के मैनेजर ने इस तरह की खबरों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि परिवार के बीच कुछ समस्या है लेकिन उसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है।